Home आपकी बात एक अनोखा मामलाः चोरी की यह घटना सुनकर आप भी आश्चर्य में पड़ जायंेगे, अब सीसीटीवी लगाकर करेंगे निगरानी…पढ़िये पूरी खबर

एक अनोखा मामलाः चोरी की यह घटना सुनकर आप भी आश्चर्य में पड़ जायंेगे, अब सीसीटीवी लगाकर करेंगे निगरानी…पढ़िये पूरी खबर

by Naresh Sharma

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में एक ऐसा अनोखा मामला सामने आया है जिसे सुनकर आप भी आश्चर्य में पड़ जायेंगे। यहां मुक्तिधाम में अस्थि चोरी होने की जानकारी मिल रही है। यहां तक की मामला पुलिस के पास भी पहुंच चुका है।
शहर के होटल व्यवसाय चंद्रिका प्रसाद दुबे जी का 23 तारीख को निधन हो गया था। निधन पश्चात उन्हें नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पिकरी मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया था। आज चतुर्थी के दिवस जब उसके परिजन अस्थि संकलन के लिए मुक्तिधाम पहुंचे तो वहां से अस्थियां गायब थी। जिसके बाद परिजनों ने वहां के चौकीदार से पूछा तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। ततपश्चात उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस को किए हैं वहीं नगर पालिका के मुख्य नगर पालिका अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने कहा कि इस प्रकार का घटना पहली बार हुई है। साथ ही इसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है इसके अलावा आज ही इस क्षेत्र पर सीसीटीवी लगाया जाएगा ताकि ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो।

related posts