Home छत्तीसगढ़ RAIGARH: रेल लाइन के करीब पहुंचा 17 हाथियों का दल, हाथी के पास आते ही पेड़ में चढ़ जाते हैं मजदूर, दहशत में कर रहे काम….पढ़िये पूरी खबर

RAIGARH: रेल लाइन के करीब पहुंचा 17 हाथियों का दल, हाथी के पास आते ही पेड़ में चढ़ जाते हैं मजदूर, दहशत में कर रहे काम….पढ़िये पूरी खबर

by KhabarDoot Desk

रायगढ़। रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ वन मंडल के छाल रेंज में रविवार की सुबह 17 हाथियों का दल रेलवे ब्रिज के किनारे विचरण करते हुए नजर आया है। जिसके बाद से इस इलाके में काम करने वाले लोगों में दहशत का माहौल देखा जा रहा है। हाथी मित्र दल की टीम लगातार हाथियों के इस मूवमेंट पर नजर रखते हुए लोगों को सावधानी पूर्वक आवागमन करने को कहा जा रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक रायगढ़ जिले के जंगलों में इन दिनों जहां 150 से अधिक हाथी अलग-अलग दलों में विचरण कर रहे हैं। जिले में हाथियों की बड़ी संख्या होनें से हाथी प्रभावित गांव में भी दहशत का माहौल देखा जा रहा है। रविवार की सुबह हाथी मित्र दल की टीम ने छाल रेंज के एडु परिसर के बंधानीपतरा के पास स्थित रेलवे के ब्रिज नंबर 09 के पास 17 हाथियों के दल को विचरण करते हुए ड्रोन कैमरे में कैद किया है।
रेल लाइन के पास काम करने वाले लोगों ने बताया कि हाथी प्रभावित इलाके में वे लोग डरे सहमें काम करते हैं इस दौरान अगर हाथी उनके करीब पहुंचता है तब वे लोग डर के मारे पेड़ में चढ़ जाते हैं और हाथी के जाने के बाद ही पेड से उतरते हैं। हाथी मित्र दल की टीम अनहोनी घटना को रोकने पूरी तरह से सजग है और लगातार हाथियों के मूवमेंट पर नजर रख रही है। साथ ही साथ गांव के ग्रामीणों को सावधानी पूर्वक आवागमन करने को कहा जा रहा है।

related posts