रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले की खरसिया विधानसभा क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह एक चलती हुई ट्रेलर में अचानक आग लग गई। इस घटना में वाहन चालक ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई। बीच सड़क में आगजनी की इस घटना के बाद सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी लाईन लग गई। शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह खरसिया चैकी क्षेत्र के पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास एक चलती हुई ट्रेलर में अचानक आग लग गई। वाहन चालक को जैसे ही गाड़ी में आग लगने की जानकारी हुई उसने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई। वाहन चालक ने आसपास के लोगों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश भी की गई, साथ ही साथ इस घटना की जानकारी खरसिया चैकी में दी। लेकिन तब तक गाड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई। बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट होनें की वजह से टेªलर में आग लगी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आग लगने जानकारी लगने के बाद नगर पालिका खरसिया की फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची थी और जैसे-तैसे आग पर काबू पाया गया है। यह हाईवा रैक से कोयला लेकर रायगढ़ की ओर जा रहा था और अचानक ड्राईवर केबिन के नीचे तेज आवाज के साथ आग की लपटों से एक हिस्सा धूं-धूं कर जलने लगा और इसी दौरान चालक व सह चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई, पूरे मामले की जांच जारी है।