Home आपकी बात चलती यात्री बस में अचानक लग गई आग, पूरी बस जलकर हो गई खाक, फायर ब्रिगेड की मदद से आग को बुझाया गया

चलती यात्री बस में अचानक लग गई आग, पूरी बस जलकर हो गई खाक, फायर ब्रिगेड की मदद से आग को बुझाया गया

by Naresh Sharma

गौरेला पेण्ड्रा मरवाही। जिले को मध्यप्रदेश से जोड़ने वाली मुख्यमार्ग पर देर रात एक बड़ा हादसा होने से उस समय टल गया जब एक चलती यात्री बस में अचानक आग लग गई। आग पहले बस के टायर में लगी और उसके बाद कोई कुछ समझ पाता देखते ही देखते पूरी बस जलाकर खाक हो गई। स्थानीय लोगो और पुलिस प्रशासन फायर ब्रिगेड की मदद से आग को बुझाया गया,,राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई भी जनहानि नही हुई।
गौरेला के बांधामुड़ा इलाके में आज एक बड़ा हादसा होने से टल गया जिसमें मनीष ट्रेवल्स की यात्री बस जो उत्तरप्रदेश के प्रयागराज से चलकर छत्तीसगढ़ जाने को निकली थी पर मध्यप्रदेश के बाद जैसे ही बस छत्तीसगढ़ के गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिले में पहुची ही थी कि बस के टायर में आग लग गई जब तक बस के चालक को बस के टायर में आग लगने का अहसास हुआ आग काफी बढ़ गई और चालक ने बस को गौरेला थानाक्षेत्र के मध्यप्रदेश को जोड़ने वाली सड़क पर बांधामुड़ा गांव के पास रोका और जिसके बाद आनन फानन में बस में सवार सभी यात्रियों को बस से सुरक्षित बाहर निकाला गया ।।देखते ही देखते बस में भीषण आग लग गई थी और आसपास के ग्रामीण भी काफी संख्या में मौके पर पहुचकर बस में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया। जिसके बाद घटना की सूचना पर पेण्ड्रा नगर पंचायत से फायर विग्रेट बुलाया गया जिसके बाद फायर कर्मियों ने बस की आग पर काबू पाया।
प्रथम दृष्टया बस में आग लगने का कारण स्थानीय लोगोबके अनुसार बस के पहिये में आग लगने से पूरी बस में आग लगी ऐसा बतलाया जा रहा है। मौके पर मोजूद लोगो की माने गो बस में आग लगने के साथ ही लगातार बस में धमाका भी हो रहा था,,घटना के दौरान बस में लगभग 40 से 50 यात्री मौजूद थे अगर थोड़ी भी देर होती तो बड़ा अप्रिय हादसा हो सकता था।

related posts