रायगढ़। घर के बाहर खड़ी मोटर सायकल को एक युवक के द्वारा आग के हवाले कर देने का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है। उक्त मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक सुनील कुमार साहू 26 साल ने सिटी कोतवाली थाने में रिपोर्ट लिखाते हुए बताया कि वह फ्लिप कार्ड में डिलीवरी बाॅय का काम करता है। उसके पिता ने बरमकेला निवासी आशीष अग्रवाल से बजाज प्लेटिना मोटर सायकल क्रमांक सीजी 13 के 9056 को खरीदा था। उक्त वाहन का नाम ट्रासफर नहीं हुआ था और मोटर सायकल के कागजात डिक्की में रखा हुआ था। पीड़ित ने बताया कि 24 मार्च की रात वह बजाज प्लेटिना मोटर सायकल क्रमांक सी.जी. 13 के 9056 को घर के बाहर खड़ी किया था।
इस दौरान देर रात करीब सवा एक बजे के आसपास पड़ोसियों ने उसे बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने उसकी मोटर सायकल को आग के हवाले कर दिया है। जिससे मोटर सायकल जलकर खाक हो गई। आसपास पतासाजी करने के दौरान उसके दोस्त ने उसे बताया कि उसकी मोटर सायकल को तिउरपारा का रहने वाला आशीष बेहरा आग लगाने के बाद फरार हो गया है।
बहरहाल पीड़ित युवक की रिपोर्ट के बाद सिटी कोतवाली पुलिस ने आशीष बेहरा के खिलाफ धारा 326(एफ) के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।