मरवाही। जंगल से भटककर रिहायशी क्षेत्र में घुसे चीतल के दल में से पांच चीतल कुंए में गिर गया। कई घंटों के रेस्क्यू आपरेशन के बाद चीतलों को बाहर निकालकर जंगल में छोड़ा गया।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मामला मरवाही वन मंडल के मरवाही वन परिक्षेत्र में स्थित नाका गांव में बीती रात रामायण सिंह के घर के पीछे बाड़ी की ओर कुआं बना हुआ है। सोमवार रात यहां जंगल से भटक कर चीतल का झुंड आ गया और फिर बाड़ी तरफ अंधेरा होने के चलते चीतल के दल में से पांच चीतल एक एक करके कुएं में गिर गए।
इस घटना की जानकारी गांव के ग्रामीणों को लगने के बाद 4 चीतल तो कंुए से जल्द बाहर निकल कर जंगल की ओर छोड दिया गया। लेकिन एक चीतल जब कंुए से नही निकल पा रहा था जिसके बाद वन समिति,स्थानीय ग्रामीणों के साथ वन अमला मौके पर पहुचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर चीतल को कुए से बाहर निकाला गया। जिसके बाद वन कर्मचारियों ने चीतल को पशु चिकित्सक से जांच कराकर उसका स्वास्थ्य परीक्षण करवाया और उसके बाद उसे जंगल मे सुरक्षित छोड़ दिया गया है।