रायपुर। Chhattisgarh ED News: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कोर्ट में कोयला और मनी लांड्रिंग के मामले में चार आरोपितों को पेश कर दिया है। दो दिन की रिमांड खत्म होने के बाद कुछ देर पहले पेश किया। कोयला और मनी लांड्रिंग मामले में ईडी की हिरासत में खनिज विभाग के डिप्टी डायरेक्टर एसएस नाम, संदीप कुमार, दीपेश टांक और ईडी के नाम पर 20 लाख की ठगी करने वाले आरोपित राजेश चौधरी है। आज ही सौम्या चौरसिया की गिरफ्तारी को 60 दिन पूरे हो गए हैं। उनका चालान भी पेश किया जाएगा। कोर्ट में सुनवाई चल रही है। खनिज अधिकारियों को रिमांड पर लेने की चर्चा है।
ईडी ने कोयला और मनी लांड्रिंग के खनिज विभाग के डिप्टी डायरेक्टर सहित चारों आरोपितों को कोर्ट में किया पेश
written by Naresh Sharma