Home छत्तीसगढ़ 26 जनवरी के सांस्कृतिक कार्यक्रम में बेईमानी का आरोप, भाई भतीजावाद में दिया पुरस्कार, निर्णायक मंडल ने करवाई प्रशासन की बेइज्जती

26 जनवरी के सांस्कृतिक कार्यक्रम में बेईमानी का आरोप, भाई भतीजावाद में दिया पुरस्कार, निर्णायक मंडल ने करवाई प्रशासन की बेइज्जती

by Naresh Sharma

26 जनवरी के शानदार आयोजन में सांस्कृतिक कार्यक्रम में संस्कार पब्लिक स्कूल ने अपना ईनाम लेने से इंकार कर दिया और शील्ड लेने के बाद वापस कर दिया। विदित है कि गणतंत्र दिवस समारोह के कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी रखा गया था जिसमें 4 स्कूलों ने हिस्सा लिया था, जिसमें संस्कार पब्लिक स्कूल ,ओपी जिंदल स्कूल तमनार, इंडियन स्कूल और सेंट जेवियर स्कूल ने हिस्सा लिया था। चारों स्कूल का प्रर्दशन शानदार रहा लेकिन संस्कार पब्लिक स्कूल के प्रर्दशन ने सबका दिल जीत लिया। उसमें प्रस्तुत फौजी के जीवन पर आधारित नृत्य में एक से एक योगा और नृत्य प्रस्तुत किया गया जिसके कारण पूरी जनता ने तारीफ की, सबने कहा कि संस्कार पब्लिक स्कूल के बच्चों ने दिल जीत लिया। लेकिन जब पुरस्कार की घोषणा हुई तो प्रथम पुरस्कार किसी और स्कूल को दे दिया गया जिसके कारण माहौल अत्यंत तनावपूर्ण हो गया। वहां उपस्थित जनता ने निर्णायक मंडल पर बेईमानी से निर्णय करने का आरोप लगाया, अतिथियों के सम्मान को देखते हुए इनाम तो ले लिए लेकिन बाद में द्वितीय स्थान का शील्ड संस्कार पब्लिक स्कूल ने वापस कर दिए। जनता के बीच इस गलत निर्णय की चर्चा होती रही, यह भी कहा गया कि जानबूझकर अपने से जुड़े स्कूल को इनाम देने के लिए बेईमानी की गई। यदि इतने बड़े कार्यक्रम में ऐसे होगा तो जनता का क्या भरोसा रह जायेगा। यह चर्चा जनता के बीच होती रही।
रखनी चाहिए सावधानी
संस्कार पब्लिक स्कूल के मार्गदर्शक रामचंद्र शर्मा ने कहा कि इतने बड़े आयोजन में सावधानी रखनी चाहिए , जब सबकी नजर में संस्कार पब्लिक स्कूल प्रथम स्थान के लायक परफॉर्म की है तो निर्णायक मंडल की नजर में कैसे नही किया आश्चर्य है और इस निर्णय से हम दुखी हैं। मुझे शासन प्रशासन के अधिकारियो, मीडिया, जनता सभी ने पहले ही बधाई दे दी थी पर पता नहीं फिर क्या हुआ। लेकिन यह सही नहीं हुआ। इससे कार्यक्रम की गरिमा को ठेस पहुंचती है।

related posts