Home मध्यप्रदेश Jabalpur News : सिहोरा के भखरी में गोशाला में मवेशी बंद करने पर दो पक्षों के बीच मारपीट

Jabalpur News : सिहोरा के भखरी में गोशाला में मवेशी बंद करने पर दो पक्षों के बीच मारपीट

by Naresh Sharma

Jabalpur News : जबलपुर, सिहोरा के गांव भखरी में गोशाला में गाय बंद कराने की बात को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस दौरान लाठी डंडे चलने से कुछ लोगों की चोटें आई है। दोनों पक्षों की शिकायत पर एक दूसरे के खिलाफ धमकाने व मारपीट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर प्रकरण विवेचना में लिया गया। सिहोरा पुलिस ने बताया कि ग्राम कछार निवासी अंकित यादव अपने पिता राजू यादव के साथ गाय ढूंढने के लिए ग्राम भाखरी में गोशाला आया था।

गोशाला में ताला लगा होने पर पिता पुत्र सरपंच वीरेंद्र ठाकुर के घर चाबी लेने जा रहे थे। तभी विश्वनाथ की दुकान के पास नीरज बदिया, दस्सी भूमिया, धर्मेंन्द्र ठाकुर मिले। पुराने विवाद को लेकर नीरज गाली गलौज करने लगा। मना करने पर तीनों ने लाठी डंडे से हमला कर अंकित के हाथ पैर में चोटें पहुंचाईं। नीरज के पिता राजू यादव के बीच बचाव करने पर तीनों ने राजू के साथ भी मारपीट की। दूसरी ओर नीरज यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि भाखरी गोशाला के पास घूमने गया था। जहां अंकित यादव व राजू यादव खड़े थे। जो उसे देखकर गालीगलौज करने लगे। अंकित यादव से कहा हमारे मवेशी गोशाला में बंद कराए हैं। अंकित यादव ने नीरज ठाकुर पर डंडे से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

related posts