Home मध्यप्रदेश Balaghat News : भरवेली में वसूली से लौट रहे व्यापारियों से एक लाख की लूट

Balaghat News : भरवेली में वसूली से लौट रहे व्यापारियों से एक लाख की लूट

by Naresh Sharma

Balaghat News : बालाघाट, भरवेली थाना अंतर्गत बंजारी मंदिर और गांगुलपारा के बीच अज्ञात लोगों ने दो व्यापारियों को लूट लिया। व्यापारी पुलिस को घटना से जुड़ी अलग-अलग जानकारी दे रहे हैं, जिससे पुलिस मामले को संदिग्ध मानकर जांच कर रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, उकवा समनापुर निवासी आकाश राठौर और गोंगलई थाना नवेगांव निवासी इंद्रेश ठाकरे हार्डवेयर कारोबार से जुड़े हैं और देर शाम को वसूली कर लामता, चांगोटोला, परसवाड़ा, मलाजखंड, बैहर, उकवा होते हुए बालाघाट आ रहे थे।

दोनों व्यापारियों ने पुलिस को बताया कि गांगुलपारा के पास पल्सर मोटरसाइकिल में सवार दो अज्ञात लोगों ने उनके चार पहिया वाहन को ठोकर मारकर विवाद किया और झूमाझपटी में बैग में रखी करीब एक लाख रुपये लेकर फरार हो गए। शिकायतकर्ता पुलिस को अलग-अलग बयान दे रहे हैं। घटना स्थल, लूट का तरीका आदि जानकारी दोनों व्यापारी अलग-अलग बता रहे हैं। शिकायतकर्ताओं द्वारा अज्ञात लुटेरों द्वारा चाकू से वारकर घायल करने की बात कही गई है, लेकिन जख्म देखने पर पुलिस को शंका है कि चाकू का ये वार स्वयं किया गया हो। बहरहाल, भरवेली पुलिस ने अज्ञात युवकों की तलाश तेज कर दी है। इसके लिए पुलिस घटनास्थल से बालाघाट मुख्यालय तक लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।

related posts