भिलाई। Bhilai News: लाइट इंडस्ट्रियल एरिया स्थित जीएन केमिकल फैक्ट्री में रविवार की देर रात करीब 2 बजे आग लग गई। कंपनी के अंदर आयल का कंटेनर और कुछ सामान रखे हुए थे। पहले आयल कंटेनर में आग लगी और उसके बाद आसपास रखे सामान तक आग पहुंच गई। हालांकि आग से अंदर नहीं फैल पाई और बड़ी अनहोनी टल गई।
नगर सेना की फायर ब्रिगेड को रात में 2:45 बजे जानकारी मिली। इसके बाद दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर आग बुझाया। एक टैंकर फोम और पानी का इस्तेमाल कर आग को बुझाया गया। घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। उक्त कंपनी अचल बंसल की बताई जा रही है। घटना में हुए नुकसान का भी अभी तक आंकलन नहीं किया जा सका है।