Home छत्तीसगढ़ आबकारी उड़नदस्ता टीम ने इंजेक्शन सप्लायर को पकड़ा, हबीब अंसारी के कब्जे से 40 नग REXOGESIC इंजेक्शन के अलावा 40 नग AVIL INJECTION जप्त कर, आरोपी को भेजा गया जेल

आबकारी उड़नदस्ता टीम ने इंजेक्शन सप्लायर को पकड़ा, हबीब अंसारी के कब्जे से 40 नग REXOGESIC इंजेक्शन के अलावा 40 नग AVIL INJECTION जप्त कर, आरोपी को भेजा गया जेल

by KhabarDoot Desk

सरगुजा। संभागीय आबकारी उड़नदस्ता संभाग सरगुजा की टीम द्वारा नशे के सौदागरों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में आज सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता को मुखबिर से सूचना मिली कि जिला बलरामपुर थाना राजपुर अंतर्गत आरा निवासी हबीब अंसारी किसी ग्राहक को माल सप्लाई करने के लिए सरगांवा पैलेस रोड के पास अपनी बाइक CG15CY9707 पर इंतजार कर रहा है , अभी यदि आप लोग जाएंगे तो वह माल के साथ पकड़ा जाएगा।
मुखबीर सूचना की विश्वसनीयता पर तत्काल उड़नदस्ता टीम ने सरगांवा पैलेस रोड पर घेराबंदी कर एक संदिग्ध बाइक CG15CY9707 सवार को देख सरकारी गाड़ी रोकी तो बाइक सवार भगाने का प्रयास किया जिसे दौड़ा कर आरक्षक द्वारा पकड़ा गया। पूछने पर उसने अपना नाम हबीब अंसारी बताया उसके बाइक में टंगे झोले की तलाशी लेने पर उसमें काले रंग के दो पॉलिथीन में 40 नग REXOGESIC इंजेक्शन तथा 40 नग AVIL INJECTION बरामद हुआ,, आरोपी को एनडीपीएस एक्ट की धारा 22 C के तहत गिरफ्तार कर आज माननीय न्यायालय अंबिकापुर में रिमांड के लिए प्रस्तुत किया गया जहां से जेल दाखिल का आदेश प्राप्त हुआ।
उक्त कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के द्वारा की गई।। हमराह स्टाफ में मुख्य आरक्षक रमेश दुबे, अशोक सोनी नगर सैनिक रणविजय सिंह एवं महिला सैनिक राजकुमारी सिंह की सराहनीय भूमिका रही।
सहायक जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि जप्त इंजेक्शन की कीमत लगभग 80000 रुपए है आरोपी ने पूछताछ मे बताया कि वह गढ़वा से नशीला इंजेक्शन लाकर आसपास सप्लाई करता है। रंजीत गुप्ता ने बताया कि बलरामपुर जिले का आरा क्षेत्र नशीले पदार्थ की बिक्री के लिए कुख्यात है इसके पूर्व भी आरा निवासी नूर अहमद को नशीले इंजेक्शन और कफ सिरप के साथ गिरफ्तार कर जेल डाला गया था।। गढ़वा जिला पूरे छत्तीसगढ़ में नशीले इंजेक्शन की सप्लाई कर रहा है।

related posts