Home रायगढ़ विवेकानंद के परिधान में बच्चों ने निकाली प्रभात फेरी, उनके बताये मार्गो पर चलने का लिया संकल्प

विवेकानंद के परिधान में बच्चों ने निकाली प्रभात फेरी, उनके बताये मार्गो पर चलने का लिया संकल्प

by Naresh Sharma

रायगढ़. विवेकानंद जयंती के अवसर पर स्वामी विवेकानंद अकेडमी स्कूल रामभांठा में विभिन्न कार्यक्रम किया गया जिसमें बच्चों का फैंसी ड्रेस एवं डांस का आयोजन किया गया कार्यक्रम पश्चात बच्चों की प्रभात फेरी निकाली गयी। जिसमें बच्चें विवेकानंद के परिधान पहन कर उनके बताये मार्गो पर चलने का संकल्प लिया। मुख्य अतिथि ने इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद को जीवन पर प्रकाश डालते हुए सभी छात्रों को उनके बताये मार्गो पर चलते हुए चरित्र निर्माण करने हेतु प्रेरित किया गया।

विवेका नंद जयंती पर उन्हें याद करते हुए उनके द्वारा 1983 में अमेरिका के षिकागो में हुये विश्वधर्म संसद में मात्र 2 मिनट के मिले अल्प समय में मुख्य रूप से उनके भाषण का आरंभ ‘मेरे अमेरिकी भाई बहनों के साथ करने के लिए जाना जाता है। उनके संबोधन के प्रथम वाक्य ने उपस्थित सभा स्थल में सभी आगंतुकों का दिल जीत लिया था और सभा स्थल पर विवेकानंद के दिये भाषण की गूंज ऐसी सुनाई दी की पूरा विश्व भारत की गुणगान करने लगा।

‘उनके प्रसिद्ध विचार उठो जागो और जब तक ना रूको तब तक की तुम अपना लक्ष्य प्राप्त नहीं कर लेते‘ ‘जितना बड़ा संघर्ष होगा जीत उतनी ही शानदार होगी‘। एक समय में एक काम करों ऐसा करते समय अपनी पूरी आत्मा उसमें डाल दो बाकी सब कुछ भूल जाओ। कार्यक्रम के अंत में विषेष रूप से स्वामी विवेकानंद अकेडमी के सुनीता अग्रवाल, श्वेता पाण्डेय, रिया शर्मा, आरती श्रीवास, रीना बड़गे, बीना यादव, शिल्पी पटेल, दिव्या महंत, राधिका पाण्डेय, मान्या ताण्डे, ललिता खेस एवं संचालक शिव शंकर अग्रवाल की प्रमुख उपस्थिति रही।

related posts