Home छत्तीसगढ़ रायगढ़ में बड़ी दुर्घटना टली, यात्रियों से भरी बस सड़क किनारे उतरी, यात्रियों में मची चीख पुकार, जाम की वजह से….पढ़िये पूरी खबर

रायगढ़ में बड़ी दुर्घटना टली, यात्रियों से भरी बस सड़क किनारे उतरी, यात्रियों में मची चीख पुकार, जाम की वजह से….पढ़िये पूरी खबर

by KhabarDoot Desk

रायगढ़। रविवार की सुबह उस समय बड़ी दुर्घटना होते बाल-बाल बच गई। जब यात्रियों से भरी बस एक पिकअप को साईड देते समय गड्ढे में उतर गई। जिससे बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई थी। इस घटना के बाद कुछ यात्रियों को दूसरे बस के जरिये उनके गंतव्य के लिये रवाना किया गया और कुछ देर पश्चात हाईड्रा की मदद से बस को बाहर निकाला गया।
मिली जानकारी के मुताबिक रायगढ़ से अंबिकापुर जा रही शमीम बस रोजाना की भांति आज सुबह साढे़ 7 बजे से केवड़बाडी बस स्टैण्ड से रवाना हुई थी, लाखा रोड में जाम होनें की वजह से उर्दना होते बरलिया मार्ग से अपने गंतव्य की ओर जा रही थी। बताया जा रहा है कि बस जब बडगांव से पहले पहुंची ही थी कि सामने की तरफ से आ रहे पिकअप को साईड देते समय बस का चालक अपने वाहन पर नियंत्रण खो बैठा जिससे यात्री बस सडक से नीचे उतर गई।
गांव के ग्रामीणों ने बताया कि 60 सीटर बस में 50 से अधिक यात्री सवार थे। गनीमत रही कि बस में सवार किसी भी यात्री को चोट नही आयी है। इस घटना के बाद बस में सवार यात्रियों को दूसरे बस से उनके गंतव्य के लिये रवाना किया गया।

related posts