Home छत्तीसगढ़ नशीले इंजेक्शन के डीलर मंदा उर्फ मनीष कुमार चौबे को आबकारी उड़नदस्ता टीम ने किया गिरफ्तार, 100 नग REXOGESIC इंजेक्शन तथा 100 नग AVIL INJECTION जप्त कर जेल दाखिल किया

नशीले इंजेक्शन के डीलर मंदा उर्फ मनीष कुमार चौबे को आबकारी उड़नदस्ता टीम ने किया गिरफ्तार, 100 नग REXOGESIC इंजेक्शन तथा 100 नग AVIL INJECTION जप्त कर जेल दाखिल किया

by KhabarDoot Desk

सरगुजा । संभागीय उड़नदस्ता संभाग सरगुजा की टीम को कल शाम नशीली इंजेक्शन के डीलर को पकड़ने में बडी सफलता हाथ लगी। कल शाम में गस्त के दौरान सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता को मुखबिर से सूचना मिली कि जिला सरगुजा के सरगांवा सकालो क्षेत्र का मेन इंजेक्शन डीलर मनीष कुमार चौबे उर्फ मंदा लाल काले रंग की मोटरसाइकिल से सांई बाबा स्कूल के पास किसी को इंजेक्शन सप्लाई के लिए आने वाला है तत्काल उड़न दस्ता टीम ने सांई बाबा स्कूल पास घेराबंदी कर मनीष चौबे उर्फ मंदा को मोटरसाइकिल सहित पकड़ा। उसके मोटरसाइकिल में टंगे झोले की तलाशी लेने पर उसमें 100 नग REXOGESIC इंजेक्शन तथा 100 नग AVIL INJECTION बरामद हुआ। आरोपी को एनडीपीएस एक्ट की धारा 22 C के तहत गिरफ्तार कर आज माननीय विशेष न्यायाधीश के न्यायालय में रिमांड के लिए प्रस्तुत किया गया जहां से जेल दाखिल का आदेश प्राप्त हुआ।
उक्त कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के द्वारा की गई। साथ में सरगुजा जिले के आबकारी उप निरीक्षक आकाश साहू भी उपस्थित रहे।
नशीले इंजेक्शन पर उड़नदस्ता टीम की लगातार कार्यवाही से नशे के सौदागरों मे हड़कंप मचा हुआ है। सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता ने बताया कि सरगुजा जिले के नशीली इंजेक्शन के मुख्य सप्लायर देवेंद्र सिंह को जेल डालने के बाद तीन मुख्य सप्लायर और बचे हुए थे जिनमें से कल शाम को एक मुख्य सप्लायर मनीष कुमार चौबे उर्फ मंदा को भी गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी। अब दो और सप्लायर बचे हुए, उन दोनों सप्लायर को जल्द ही जेल दाखिल कर किया जाएगा।

related posts