रायगढ़। जिले में रविवार की दोपहर छाल क्षेत्र के गड़ईनबहरी गाँव में एक ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसने हर किसी को चैंका दिया। जंगल से भटककर गाँव के पास आए एक बेजुबान चीतल पर कुछ कुत्तों ने धावा बोल दिया। कुत्तों ने पहले हिरण को दौड़ाया, थकाकर एक खेत में गिरा दिया और फिर उसे नोचने की तैयारी में थे, लेकिन येन वक्त पर गाँव के ग्रामीण मौके पर पहुंच कर उसकी जान बचाई।
मिली जानकारी के मुताबिक, कल बीती दोपहर छाल रेंज के अंतर्गत आने वाले गाँव गड़ईनबहरी के कुछ ग्रामीणों ने शोरगुल सुना तो दौड़कर मौके पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने देखा कि एक चीतल कुत्तों से घिरा हुआ है और जान बचाने के लिए छटपटा रहा है। एक पल की भी देर किए बिना ग्रामीणों ने लाठी-डंडे लेकर कुत्तों को खदेड़ा। जिसे अगर 2 मिनट और मदद न मिलती तो शायद उस चीतल की मौत निश्चित थी।
चीतल को कुत्तो के द्वारा दौड़ाता देख गांव के ग्रामीणों ने हाथी मित्र दल एवं वन विभाग की टीम को भी तुरंत फोन करके सूचना दी गई, जिसके बाद जिसके बाद सभी ने मिलकर कुत्ते को भगाया और फिर चीतल जंगल की ओर चला गया।
गाँव के ग्रामीणों ने खबरदूत को बताया की जब में मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा की चीतल पूरी तरह डरा सहमा हुआ था। लेकिन जब कुत्तों को भगाया गया, तो वह कुछ देर वहीं रुका रहा जैसे गाँव के ग्रामीणों की ओर देख कर वह अपने अंदाज में उनका शुक्रिया कह रहा हो, और उसके बाद हिरण जंगलो से होता हुआ औरानारा जंगल की ओर चला गया।
इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि जब इंसान इंसानियत दिखाता है, तो एक बेजुबान की जान भी बच जाती है। गड़ईनबहरी के ग्रामीणों ने जो किया, वह सिर्फ एक खबर नहीं, बल्कि एक मिसाल है।