आबकारी आयुक्त श्याम धावडे सर के दिशा निर्देश पर तथा उपायुक्त आबकारी विजय सेन शर्मा के मार्गदर्शन में तथा सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के नेतृत्व में संभागीय आबकारी उड़नदस्ता सरगुजा की टीम नशे के सौदागरों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है।
सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता को रात्रि गस्त के दौरान कल मुखबिर से सूचना मिली कि थाना मणिपुर अंतर्गत सुंदरपुर वेयरहाउस के पास नशीली इंजेक्शन का मेंन डीलर देवेंद्र सिंह अपने साथी गंगाराम के साथ सफेद रंग के हुंडई वरना कार में भारी मात्रा में नशीला इंजेक्शन रखकर ग्राहकों को सप्लाई कर रहा है,, सूचना की विश्वसनीयता पर तत्काल आबकारी उड़नदस्ता टीम सुंदरपुर वेयरहाउस के पास दबिश दी जैसे ही उड़नदस्ता की टीम वहां पहुंची एक व्यक्ति कार से निकल कर अंधेरे की तरफ भागने लगा उसे दौड़ाया गया परंतु अत्यधिक अंधेरा होने के कारण उसे पकड़ा नहीं जा सका परंतु एक व्यक्ति पकड़ा गया जिसने अपना नाम गंगाराम बताया .. गंगाराम से पूछने पर की जो भागा वह व्यक्ति कौन था तो उसने बताया कि सर वह देवेंद्र सिंह था,, तत्पश्चात Hyundai Verna कार CG 04 HV 4544 की तलाशी में 1250 नग TALGESIC INJECTION,, 200 नग REXOGESIC INJECTION तथा 965 नग AVIL INJECTION बरामद किया गया,, आरोपी को एनडीपीएस एक्ट की धारा 22 (C) के तहत गिरफ्तार कर आज माननीय विशेष न्यायाधीश अंबिकापुर में प्रस्तुत किया गया माननीय न्यायालय ने जेल दाखिल का आदेश प्रदान किया।
आरोपी गंगाराम ने बताया कि जो कार जप्त हुई है वह आरोपी देवेंद्र सिंह की ही है तथा सारा माल भी देवेंद्र सिंह का ही है मैं तो बस देवेंद्र सिंह के लिए काम करता हूं देवेंद्र सिंह जिसको बताता था उसको माल सप्लाई करता था.. उड़नदस्ता की टीम देवेंद्र सिंह की तलाश सरगर्मी से कर रही है..
उक्त कार्रवाई सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के द्वारा की गई,, साथ में आबकारी उप निरीक्षक आकाश साहू भी महत्वपूर्ण भूमिका में रहे।। हमराह स्टाफ मे मुख्य आरक्षक अशोक सोनी ,नगर सैनिक गणेश पांडे एवं रणविजय सिंह और वाहन चालक कुशल खुटे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।