Home छत्तीसगढ़ दो ट्रेलरो के बीच जोरदार भिड़ंत, तीनों वाहनों में लगी भयंकर आग, बाल-बाल बची चालक की जान, एक के खिलाफ हुआ एफआईआर…..पढ़िये पूरी खबर

दो ट्रेलरो के बीच जोरदार भिड़ंत, तीनों वाहनों में लगी भयंकर आग, बाल-बाल बची चालक की जान, एक के खिलाफ हुआ एफआईआर…..पढ़िये पूरी खबर

by KhabarDoot Desk

रायगढ़। रायगढ़ जिले में एनएच 49 में दो ट्रेलरो के बीच जोरदार भिड़ंत हो जाने की घटना में तीन वाहनों में भयंकर आग लग गई। इस दुर्घटना में घायलों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उक्त मामला भूपदेवपुर थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक ट्रेलर क्रमांक सीजी 04 पीई 6038 के चालक फिरोज अंसारी ने बताया कि कल रात 10 बजे वह कुनकुनी कोयला साईडिंग से कोयला खाली कर तमनार जा रहा था। इस दरम्यान जब वह एनएच 49 में ग्राम नवापारा से चारभांठा के बीच पहुंचा ही था कि सामने की तरफ से आ रहे वाहन क्रमांक ओडी 16 ई 9141 के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए रात तकरीबन सवा 11 बजे के आसपास पहले 14 चक्का वाहन क्रमांक सीजी 15 डीन 6568 को ओवर करते हुए ट्रेलर क्रमांक सीजी 04 पीई 6038 को जोरदार ठोकर मार दिया। इस घटना में जहां ट्रेलर के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया वहीं देखते ही देखते मौके पर मौजूद तीनों गाड़ियों में भयंकर आग लग गई। जिससे घटना स्थल पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई।
बताया जा रहा है कि घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची जिसके बाद दुर्घटना में घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया हैं वहीं फायरब्रिगेड की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से कई घंटे बाद आग पर काबू पाया गया जब तक दो गाडियां पूरी तरह जलकर खाक हो गई। इस मामले में भूपदेवपुर पुलिस अपराध दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
इस मामले में भूपदेवपुर थाना प्रभारी ने बताया कि ओडीसा की गाड़ी ओवर टेक करते हुए खाली गाड़ी को जोरदार ठोकर मार दिया। जिससे दोनो वाहनों में आग लग गई। इस दौरान बे्रक डाउन होकर सड़क किनारे सीमेंट लोड एक अन्य गाड़ी में भी आग लग गई थी। इस घटना में ट्रेलर चालक के पैर टूट जाने के कारण उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

related posts