Home छत्तीसगढ़ आयत डांस एकेडमी के छात्राओं ने एक बार फिर बढ़ाया रायगढ़ जिले का नाम बिलासपुर में आयोजित नेशनल डांस फेस्टिवल में हुए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित

आयत डांस एकेडमी के छात्राओं ने एक बार फिर बढ़ाया रायगढ़ जिले का नाम बिलासपुर में आयोजित नेशनल डांस फेस्टिवल में हुए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित

by KhabarDoot Desk

रायगढ़ । संस्कारधानी बिलासपुर के देवकीनंदन दीक्षित ऑडिटोरियम का मंच रंग बिरंगी परिधानों ताल लय और नृत्य कि मोहक छटा से सराबोर हो उठा जब रायगढ़ की उभरती हुई प्रतिभाओं ने राष्ट्रीय मंच पर अपने नृत्य कला का प्रदर्शन किया।
रायगढ़ की प्रतिष्ठित आयत डांस एकेडमी की संचालिका और अंतराष्ट्रीय नृत्यांगना गुरू तब्बू परवीन की छात्राओं ने 21 जून को बिलासपुर में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता नाद मंजरी डांस एंड म्यूजिक फेस्टिवल एंड कंपीटेशन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कई राष्ट्रीय पुरस्कार अपने नाम किए हैं। पत्रकारों एवम समाज कल्याण के हित में कार्य करने वाले राष्ट्रीय संगठन न्यूज हब इनसाइट केयर फाउंडेशन (NHICF) द्वारा आयोजित इस भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम में भारत के अलग अलग राज्यों से आए कलाकारों ने शास्त्रीय, अर्थ शास्त्रीय, लोक नृत्य, गायन और वादन की प्रस्तुतियां दीं, लेकिन रायगढ़ की इन युवा प्रतिभाओं ने अपनी कला से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

रायगढ़ की बेटियों ने लहराया परचम –
नृत्य गुरु तब्बू परवीन के कुशल नृत्य प्रशिक्षण, मार्गदर्शन एवम कठिन परिश्रम से आयत डांस एकेडमी की छात्राओं ने अपनी मेहनत और कला का लोहा मनवाते हुए विभिन्न श्रेणियों में शीर्ष स्थान हासिल किए डांस फेस्टिवल में कृषनवी सिंह और नाव्या सिंह को अपने बेहतरीन नृत्य प्रदर्शन के लिए कला अंभीरा सम्मान से सम्मानित किया गया एवम प्रतियोगिता में रूही शर्मा , अनुजा वाजपेई और आरुषि अग्रवाल ने अपनी प्रभावशाली कथक प्रस्तुति के लिए प्रथम स्थान प्राप्त किया, जो उनकी नृत्य कला के प्रति समर्पण को दर्शाता है। हृत्वी अग्रवाल , दिविशा बोंदिया और सिया अग्रवाल ने अपने आकर्षक नृत्य से दर्शकों का दिल जीता और द्वितीय स्थान पर रहीं इसी तरह कार्यक्रम में उपस्थित दर्शकों और निर्णायक मंडल ने सभी बचों के प्रदर्शन की जमकर सराहना की।
इस अवसर पर, कार्यक्रम में आयत डांस एकेडमी की नृत्य शिक्षिका एवम संचालिका गुरु तब्बू परवीन को वस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर नाद मंजरी गुरु सम्मान से सम्मानित किया गया, जो उनकी छात्राओं की सफलता में उनके अथक परिश्रम मार्गदर्शन और योगदान का प्रमाण है।
एकेडमी की छात्राओं को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी गई और उनके उजवल भविष्य के लिए आशीर्वाद प्रदान किया गया। यह उपलब्धि न केवल इन युवा कलाकारों के लिए, बल्कि पूरे रायगढ़ शहर के लिए गर्व का विषय है, जिसने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी सांस्कृतिक पहचान को मजबूत किया है। और रायगढ़ घराना का नाम रोशन किया है।

related posts