Home रायगढ़ अज्ञात वाहन की चपेट में आकर ग्रामीण की मौत, पीने का पानी लेने जा रहा था इसी बीच हो गई घटना….पढ़िये पूरी खबर

अज्ञात वाहन की चपेट में आकर ग्रामीण की मौत, पीने का पानी लेने जा रहा था इसी बीच हो गई घटना….पढ़िये पूरी खबर

by KhabarDoot Desk

रायगढ़। दशगात्र कार्यक्रम से अपने घर लौटते समय पीने का पानी लेते जाते समय अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक ग्रामीण की मौत हो गई। मृतक की पत्नी की रिपोर्ट के बाद पुलिस अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है। उक्त मामला छाल थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक बांसमती चैहान निवासी सिंघीझाप ने छाल थाने में रिपोर्ट लिखाते हुए बताया कि कल वह अपने पति रोहित कुमार चैहान के साथ मोटर सायकल में सवार होकर दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होनें कोसमघाट गई हुई थी। जहां से शाम करीब साढ़े 7 बजे वापस अपने गांव सिंघीझाप आते समय जब वे ग्राम डोंगाभौना बस स्टैण्ड के पहुंचे ही थे कि महिला का पति सड़क पार करके पीने का पानी लेने जा रहा था इसी बीच घरघोड़ा की तरफ से आ रहे एक अज्ञात वाहन के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए रोहित कुमार चैहान को जोरदार ठोकर मारकर फरार हो गया।
इस दौरान रोहित चैहान के सिर, चेहरा, पैर के अलावा शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट लगने और अधिक खून निकलने की वजह से घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। जिसके बाद मृतक के पत्नी की रिपोर्ट के बाद छाल पुलिस अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ धारा 106(1) के तहत अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में ले लिया है।

related posts