Home छत्तीसगढ़ बहन के घर से लौट रहे बाईक सवार दो युवकों को ट्रेलर ने कुचला, बुद्धेश्वर की मौके पर मौत, तो रूपेश हुआ गंभीर………पढ़िये पूरी खबर

बहन के घर से लौट रहे बाईक सवार दो युवकों को ट्रेलर ने कुचला, बुद्धेश्वर की मौके पर मौत, तो रूपेश हुआ गंभीर………पढ़िये पूरी खबर

by KhabarDoot Desk

रायगढ़। रायगढ़ जिले में एनएच 49 में तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाईक सवार दो युवकों को जोरदार ठोकर मार दिया। इस घटना में एक युवक की मौके पर मौत हो गई दूसरे को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला खरसिया थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर साढ़े 12 बजे के आसपास एनएच 49 जामझोर गांव के पास तेज रफ्तार ट्रेलर चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाईक सवार दो युवकों को अपनी चपेट में ले लिया। इस दुर्घटना में गंभीर चोट लगने की वजह से घटना स्थल पर ही एक युवक बुद्धेश्वर सिदार पिता वीर सिंह सिदार उम्र 35 साल निवासी सूती की दर्दनाक मौत हो गई वहीं दूसरे युवक रूपेश पिता धनेश्वर सिदार उम्र 25 साल को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि बाईक सवार दोनों युवक सूती गांव के निवासी है और आज गदगांव से घर वापस जाते समय जब वे जामजोर पिलारी नहर के पास पहुंचे ही थे कि घटना घटित हो गई।
इस घटना के बाद आरोपी चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया है। वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही खरसिया पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को अस्पताल भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई। एनएच 49 में लगातार भारी वाहनों की चपेट में बेगुनाहों की मौत को लेकर स्थानीय ग्रामीणों में भी भारी आक्रोश देखा जा रहा है।

related posts