Home छत्तीसगढ़ दुकान के सामने खड़ी कार से टायर की चोरी, पीड़ित ने लिखाई रिपोर्ट, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना, लेकिन….पढ़िये पूरी खबर

दुकान के सामने खड़ी कार से टायर की चोरी, पीड़ित ने लिखाई रिपोर्ट, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना, लेकिन….पढ़िये पूरी खबर

by KhabarDoot Desk

रायगढ़। रायगढ़ जिले में दुकान के सामने खड़ी कार से दो टायर चोरी चले जाने का मामला सामने आया है। प्रार्थी की रिपोर्ट के बाद पुलिस अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है। उक्त मामला छाल थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक नवापारा का रहने वाला गौतम वर्मा ने छाल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि रोजाना की भांति 29 अपै्रल को वह अपनी हुंडई क्रेटा कार क्रमांक जेएच 01 एफजी 3390 को अपनी ज्वेलर्स दुकान के सामने बने सेड में खड़ी किया था। 30 अपै्रल की सुबह साढ़े 6 बजे जब वह उठा तो देखा तो कार के बायें साइड का दो चक्का नही था, अज्ञात व्यक्ति के द्वारा कार के दो टायर की चोरी कर ली गई थी। जिसकी कीमत करीब 30 हजार रूपये के आसपास है।
प्रार्थी गौतम वर्मा ने यह भी बताया कि जब वह अपनी शेड में लगे सीसीटीवी कैमरे में देखा तो खराब मौसम के कारण कैमरे में कुछ ठीक से दिखाई नही दे रहा था। जिसके बाद आसपास काफी पतासाजी करने के बावजूद उक्त दोनों टायर के संबंध में जानकारी नही मिलने के बाद उसने थाने पहुंचकर उक्त मामले की रिपोर्ट लिखाई है।
बहरहाल प्रार्थी की रिपोर्ट पर छाल पुलिस अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 302 (2) के तहत अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।

घर के बाहर से बाईक की चोरी
इसी तरह की दूसरी घटना में धर्मेश नायक 23 साल ने खरसिया थाने में रिपोर्ट लिखाते हुए बताया कि वह जामपाली गांव का रहने वाला है। प्रार्थी ने बताया कि उसके पिता के नाम से पंजीकृत टीव्हीएस राइडर मोटर सायकल क्रमांक सीजी 13 एटी 6383 से वह 29 अपै्रल को अपने साथी विजय शंकर बैरागी केसाथ करपापाली समीर वैष्णव के यहां घुमने गया था इस दौरान उसने दोपहर 1 बजे मोटर सायकल को समीर वैष्णव के घर के बाहर खड़ा किया था। जहां से दोपहर करीब ढाई बजे वह बाहर निकला तो देखा कि उसकी मोटर सायकल उक्त स्थान पर नही था। अज्ञात व्यक्ति उसकी मोटर सायकल लेकर फरार हो चुका था, पीड़ित के अनुसार चोरी गए मोटर सायकल की कीमत करीब 80 हजार रूपये के आसपास है। काफी खोजबीन करने के बावजूद मोटर सायकल के नही मिलने के बाद पीडित ने थाने में मामले की रिपोर्ट लिखाई जिसके बाद पुलिस अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 303(2) के तहत अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।

related posts