Home छत्तीसगढ़ RAIGARH: रेल लाइन पार करते नजर आया गजराजों का बड़ा दल, 08 से अधिक शावक भी शामिल, कई गांव के ग्रामीणों को किया गया अलर्ट….WATCH VIDEO

RAIGARH: रेल लाइन पार करते नजर आया गजराजों का बड़ा दल, 08 से अधिक शावक भी शामिल, कई गांव के ग्रामीणों को किया गया अलर्ट….WATCH VIDEO

by KhabarDoot Desk

रायगढ़। रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ वन मंडल में एक बार फिर से जंगली हाथियों का रेल लाइन पार करते हुए एक ड्रोन कैमरे का बेहतरीन वीडियो सामने आया है। हाथियों के इस वीडियो में कुछ शावक भी शामिल है।
मिली जानकारी के मुताबिक इन दिनों धरमजयगढ़ वन मंडल में सौ से अधिक जंगली हाथियों का दल अलग-अलग दलों में विचरण कर रहे हैं। लगातार बढ़ती गर्मी की वजह से हाथियों का यह दल भोजन और पानी की तलाश में जंगल से निकलकर रिहायशी इलाकों में भी पहुंच रहा है। इसी बीच आज एक बार फिर से धरमजयगढ़ वन मंडल के क्रोन्धा से निकलकर जंगली हाथियों का यह दल रेलवे लाइन को पार करके प्रेमनगर की ओर बढ़ा है। हाथी मित्र दल के सदस्य हाथियों के इस दल पर नजर बनाये हुए हैं।
जंगली हाथियों के इस दल में कुल 30 हाथी शामिल है जिसमें कुछ शावक भी शामिल है। प्रेमनगर, क्रोन्धा के आसपास हाथियों की बड़ी संख्या की मौजूदगी को देखते हुए आसपास के गांव के भी ग्रामीणों को अलर्ट किया गया है।

related posts