Home छत्तीसगढ़ छत में सो रहा था परिवार, इधर घर में हो गई लाखों की चोरी, पेटी मिला पड़ोस के खेत में, पीड़ित ने थाने में लिखाई एफआईआर……पढ़िये पूरी खबर

छत में सो रहा था परिवार, इधर घर में हो गई लाखों की चोरी, पेटी मिला पड़ोस के खेत में, पीड़ित ने थाने में लिखाई एफआईआर……पढ़िये पूरी खबर

by KhabarDoot Desk

बिलाईगढ़। घर में ताला लगाकर एक परिवार को छत में सोना उस समय महंगा पड़ गया जब सूनेपन का फायदा उठाते हुए अज्ञात चोरों ने कमरे का ताला तोड़कर नगदी रकम समेत सोने चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है। उक्त मामला बिलाईगढ़ थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार बिलाईगढ़ थाना में रिपोर्ट लिखाते हुए शांति लाल साहू 40 साल ने बताया कि उसके पिता रधई साहू को इस वर्ष धान खरीदी में 2 लाख 50 हजार रूपये उनके खाते में आया था जिसमें से 90-90 हजार करके दो किश्तों में 1 लाख 80 हजार निकाला था ताकि वह अपनी बेटी की शादी कर सके। उसी पैसे में उसने 10 हजार रूपये घर के मरम्मत में खर्च करके 1 लाख 60 हजार रूपये के अलावा चांदी के कुछ जेवरों को घर के अंदर एक पेटी में ताला लगाकर रखे थे। साथ ही साथ दूसरे कमरे में सोने का झुमका, सोने का माला तीन नग, सोने का लाकेट एक नग, सोने का मराठी माला व 10 हजार हजार रूपये को रखा था।
शांति लाल साहू ने बताया कि इन दिनों गर्मी अधिक बढ़ने के कारण वे लोग छत पर जाकर सोते थे और उनके पिता रधई साहू घर के दरवाजा के पास खाट बिछाकर सोते थे। 31 मार्च को भी घर के सभी सदस्य रात 9 बजे खाना खाने के बाद सोने के लिये छत में चले गए थे और रात 10 बजे तक सभी नींद में गफिल भी हो चुके थे। शांति लाल साहू ने बताया सुबह 5 बजे उठकर जब वह गुडाखू घिसने नीचे उतरा तो देखा कि घर का दरवाजा खुला हुआ था और कमरे का ताला टूटा हुआ था। अनहोनी घटना की आशंका देखते हुए तत्काल उसने सभी को नींद से जगाते हुए घटना से अवगत कराया। जिसके बाद घर के सामानों का मिलान करने पर उन्होंने देखा कि एक बड़ा और छोटा पेटी जिसमें सोने चांदी के जेवरात के अलावा नगदी रकम था वह गायब था।
शांति लाल साहू ने बताया कि आसपास खोजबीन के दौरान उन्हें एक बाड़ी में बड़ा पेटी मिला जिसका कब्जा निकला हुआ था और सामाना बिखरा पड़ा था। उसमें रखा 1 लाख 60 हजार रूपये एवं चांदी के जेवर गायब थे। इसी बीच 100 मीटर दूर दूसरे के बाड़ी में दूसरा पेटी मिला उसमें भी रखा नगदी रकम 10 हजार रूपये के अलावा सोनें चांदी के जेवरात गायब मिले।
शांति लाल साहू ने बताया कि अज्ञात चोर उनके घर के सामने दरवाजा का कड़ा को हटाकर उनके घर में घुसकर दोनों कमरे का ताला तोड़कर नगदी रकम 1 लाख 70 हजार रूपये के अलावा 70 हजार रूपये के सोने चांदी जेवरात को मिलाकर कुल 2 लाख 40 हजार रूपये की चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए।
बहरहाल पीड़ित की रिपोर्ट के बाद बिलाईगढ़ पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 305 बीएनएस, 331(4) के तहत अपराध दर्ज कर आरोपियों की पतासाजी में जुट गई है।

related posts