Home रायगढ़ दो बाईक की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत, अपनी मां को लेने जा रहे युवक की मौत, परिजनों ने थाने में लिखाई एफआईआर….पढ़िये पूरी खबर

दो बाईक की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत, अपनी मां को लेने जा रहे युवक की मौत, परिजनों ने थाने में लिखाई एफआईआर….पढ़िये पूरी खबर

by KhabarDoot Desk

रायगढ़। रायगढ़ जिले दो बाईक की आमने-सामने भिड़त की घटना में बाईक सवार एक युवक की मौत हो गई। मृतक युवक अपनी मां को लेने जाने निकला था इसी बीच यह घटना घटित हो गई। परिजनों की रिपोर्ट के बाद पुलिस आरोपी चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में ले लिया है। उक्त मामला धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक धरमजयगढ़ थाने में दुर्गापुर निवासी फिर सिंह राठिया ने रिपोर्ट लिखाते हुए बताया कि कल शाम को उसका भतीजा वेदराम राठिया अपनी मां को लेने धरमजयगढ़ जाने अपनी मोटर सायकल क्रमांक सीजी 13 एस 5719 में सवार होकर शाम 4 बजे के आसपास निकला था। इस बीच एक घंटे बाद गांव के ही भागीरथी राठिया ने उसे फोन करके बताया कि वेदराम का दुर्गापुर के शाहपुर कालोनी के बीच एक्सीडेंट हो गया। इस सूचना के बाद जब वह मौके पर पहुंचा तो उसे बताया गया कि वेदराम राठिया के मोटर सायकल को दूसरे मोटर सायकल क्रमांक सीजी 13 एयू 7162 के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए सामने से जोरदार ठोकर मार दिया।
फिर सिंह राठिया ने बताया कि बाईक की ठोकर से गंभीर रूप से घायल उसके भतीजे को डायल 112 की सहायता से तत्काल उपचार हेतु धरमजयगढ़ अस्पताल ले जाया गया जहां प्रारंभिक जांच में ही मौके पर मौजूद डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बहरहाल परिजनों की रिपोर्ट के बाद धरमजयगढ़ पुलिस ने दूसरे मोटर सायकल के चालक के खिलाफ धारा 106(1) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

related posts