Home छत्तीसगढ़ MSP कंपनी के अंदर चोरी, सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई चोरी की घटना, दो शख्स पुलिस हिरासत में, चल रही पूछताछ

MSP कंपनी के अंदर चोरी, सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई चोरी की घटना, दो शख्स पुलिस हिरासत में, चल रही पूछताछ

by KhabarDoot Desk

रायगढ़. एमएसपी कंपनी के अंदर वेडिंग मशीन के अलावा अन्य सामान चोरी हो जाने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। उक्त मामला चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक एमएसपी कंपनी के सुरक्षा अधिकारी मुरलीधर महापात्रे ने चक्रधर नगर थाने में रिपोर्ट लिखाते हुए बताया कि 02 मार्च को एमएसपी कंपनी के वेडिंग मशीन एवं अन्य सामग्री सीपीपी वर्कशाॅप के अंदर कंपनी में काम करने वाले मजदूर रखे थे और उनके चले जाने के बाद दूसरे शिफ्ट वाले मजदूर करीबन 8 बजे एमएसपी कंपनी के वेडिंग मशीन को सीपीपी वर्कशाॅप के अंदर जाकर देखा तो मशीन नही था। जिसकी सूचना उन्होंने सुरक्षा अधिकारी मुरलीधर महापात्रे को दी।
सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि चोरी की आशंका को देखते हुए जब मौके पर लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किया गया तो शाम करीबन सवा 7 बजे एक शख्स दीपक भोय जो पहले एमएसपी कंपनी के लेबर का काम करता था वह उक्त वेडिंग मशीन के अलावा अन्य सामानों को चोरी करके ले जाते हुए दिखा।
सुरक्षा अधिकारी मुरलीधर महापात्रे ने बताया कि दीपक भोय को बुलाकर उससे पूछताछ करने पर पहले वह टाल मटोल करता रहा और जब उसे सीसीटीवी फुटेज दिखाया गया तो उसने बताया कि वह अपने साथी अभिषेक वर्मा के साथ मिलकर वेडिंग मशीन व अनय सामानों की चोरी की घटना को अंजाम दिया था। चोरी गए सामान की कीमत करीबन 30 हजार रूपये बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि एमएसपी कंपनी के अंदर चोरी करने के मामले में चक्रधर नगर पुलिस ने दोनो आरोपियों के खिलाफ धारा 3 (5) 305(ए) 331(4) के तहत अपराध दर्ज करते हुए दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

related posts