Home छत्तीसगढ़ गोबर चोरी का आरोप लगाकर महिला को जमकर पीटा, लोगों ने किया बीच बचाव, पीड़िता ने थाने में लिखाई एफआईआर….पढ़िये पूरी खबर

गोबर चोरी का आरोप लगाकर महिला को जमकर पीटा, लोगों ने किया बीच बचाव, पीड़िता ने थाने में लिखाई एफआईआर….पढ़िये पूरी खबर

by KhabarDoot Desk

रायगढ़। रायगढ़ जिले में गोबर चोरी का आरोप लगाकर महिला के साथ डंडे से मारपीट करने का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में ले लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक कापू थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम गोलाबुडा के सड़कपारा निवासी फुलेश बाई भगत 35 साल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि कल सुबह वह अपने घर के आंगन में लिपाई कर रही थी तभी उसका भतीजा राकेश कुमार भगत हम लोगों का गोबन चोरी कर लिये हो कहकर अश्लील गाली गलौज करते जाने से मारने की धमकी देकर लकड़ी के डंडे से उस पर ताबड़तोड वार कर दिया। इससे महिला के दाहिने गाल, जबड़ा में गंभीर चोट लगने की वजह से खून भी निकला है। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह बीच बचाव करके महिला को बचाया।
बहरहाल पीड़िता की रिपोर्ट के बाद कापू पुलिस ने मारपीट करने वाले युवक के खिलाफ धारा 115 (2) 296, 351(2) के तहत अपराधा दर्ज कर मामले को विवेचना में ले लिया है।

related posts