सारंगढ़। छोटे भाई की शादी में खाने पीने का निमंत्रण नही दिये हो कहना एक शख्स को उस वक्त महंगा पड़ गया। जब दूसरे शख्स ने लात, घुसों के अलावा चप्पल से उसकी बेतहाशा पिटाई कर दी। पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में ले लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार कोसीर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम तिलाईदादर निवासी भागीरथी जोल्हे ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि बीती रात 7 बजे वह अपने घर के पास स्थित पुलिया के पास बैठा था। इसी बीच उसी के गांव में रहने वाले छतराम जोल्हे वहां पहुंचा जिसे पीड़ित भागीरथी ने कहा कि मैं अपने लड़के की शादी किया था तब तुम्हे निमंत्रण देकर खाने पीने की व्यवस्था किया था किंतु तुम अपने भाई जीवर्धन जोल्हे की शादी किये मुझे खाने पीने के लिये नही पूछे। देखते ही देखते यह छोटा सा विवाद मारपीट में तब्दील हो गया जिसके बाद छतराम जोल्हे ने गाली गलौज करते हुए हांथ मुक्का चप्पल से भागीरथी जोल्हे के साथ मारपीट शुरू कर दिया। जिससे उसके दाहिने हांथ कलाई,बांये गाल ,छाती में चोंट लगा है।
बहरहाल पीडित की शिकायत के बाद कोसीर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 115 (2) 296, 351(2) के तहत अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।