रायगढ़। तेज रफ्तार ट्रेलर चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाईक सवार पिता-पुत्र को अपनी चपेट में ले लिया है। इस घटना में पिता की अस्पताल में मौत हो गई वहीं बेटे का उपचार जारी है। बाईक सवार दोनों पिता पुत्र सामान खरीदने रायगढ़ पहुंचे थे इसी दौरान कल शाम यह घटना घटित हो गई। उक्त मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक भूपदेवपुर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले लोढ़ाझर निवासी पारस साहू ने सिटी कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह एक निजी कंपनी में काम करता है। कल शाम 6 बजे उसके बडसाला प्रमोद साव फोन करके बताया कि उसके ससुर सच्चिदानंद साव और साला दीपक साव शाम करीब साढ़े 5 बजे मोटर सायकल क्रमांक सीजी 13 बीबी 8114 में सवार होकर सामान खरीदने रायगढ़ गए हुए थे इस दौरान उर्दना फारेस्ट बेरियर के पास एक अज्ञात ट्रेलर चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाईक सवार दोनों को अपनी चपेट में ले लिया है।
ट्रेलर की ठोकर से गंभीर रूप से घायल बाईक सवार दोनों ग्रामीणों को उपचार हेतु रायगढ़ मेडिकल कालेज अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया जहां शरीर में अधिक चोट लगने की वजह से सच्चिदानंद साव की मौत हो गई वहीं घायल दीपक साव का उपचार जारी है। दीपक के दाहिने पैर, दाहिने आंख के अलावा शरीर के अन्य हिस्सों में चोट लगी है। बताया जा रहा है इस घटना के बाद आरोपी चालक फरार हो गया है।
बहरहाल ट्रेलर की ठोकर से एक ग्रामीण की मौत हो जाने के बाद परिजनों की रिपोर्ट के बाद सिटी कोतवाली पुलिस अज्ञात ट्रेलर चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में ले लिया है।