रायगढ़। सूने मकान को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाते हुए नगदी रकम समेत कुल 45 हजार की चोरी की घटना को अंजाम देने का मामला सामने आया है। पीड़ित की रिपोर्ट के बाद पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में ले लिया है। उक्त मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक सिटी कोतवाली थाना में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए हरेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि वह बैकुंठपुर में किराये के मकान में रहते हुए ड्रायवरी का काम करता है। पीड़ित ने बताया कि 25 जनवरी की शाम 7 बजे वह अपने गृह ग्राम लाखा गया हुआ था और वहां से कल दोपहर 3 बजे अपने किराये के मकान में पहुंचा तो उसने देखा कि अज्ञात चोरों के द्वारा उसके कमरे के दरवाजे का कुंडी को तोड़ने का प्रयास किया गया और इस बीच कुंडी नही टूटने पर खिड़की तोड़कर कमरे में घुसकर आलमारी खोलकर उसमें रखे नगदी रकम 05 हजार समेत 40 हजार रूपये सोने चांदी के जेवरात को मिलाकर कुल 45 हजार की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है।
बहरहाल पीड़ित की रिपोर्ट के बाद सिटी कोतवाली पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 331, 305 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में ले लिया है।