रायगढ़। रायगढ़ जिले में एक ग्रामीण ने अज्ञात कारणों से अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहंुची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेजते हुए मामले को जांच में ले लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम सिसरिंगा निवासी चमार सिंह राठिया 27 साल कल रात अपने परिजनो के साथ खा खाकर सो गया था। सुबह जब परिजन सो कर उठे तो समय उनके पैरों के नीचे जमीन सरक गई जब उन्होंने देखा कि चमार सिंह राठिया का शव घर की परछी में लटक रहा था। बताया जा रहा है कि मृतक चमार सिंह के दो बच्चे हैं और वह शराब पीने का आदि था, संभवतः शराब के नशे में किसी बात को लेकर उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। ग्रामीण के फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
बहरहाल परिजनों की सूचना के बाद धरमजयगढ़ पुलिस मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेजते हुए परिजनों से पूछताछ कर रही है।