Home छत्तीसगढ़ दलदल में फंसकर हाथी शावक की मौत, पहले भी इसी जगह हो चुकी है हाथी की मौत, वन विभाग की टीम पहुंची मौके पर

दलदल में फंसकर हाथी शावक की मौत, पहले भी इसी जगह हो चुकी है हाथी की मौत, वन विभाग की टीम पहुंची मौके पर

by KhabarDoot Desk

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में जंगली हाथियों की मौत होनें का सिलसिला जारी है। बीती रात घरघोड़ा रेंज में दलदल में फंसकर फिर एक हाथी शावक की मौत हो गई। घटना की जानकारी के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक रायगढ़ वन मंडल के अंर्तगत आने वाले घरघोड़ा रेंज के पानीखेत में राजस्व भूमि पर स्थित डेम में 36 हाथियों का एक दल पानी पीने पहुंचा था। इस दौरान वहां मौजूद दलदल में फंसने से एक 5 से 6 माह के हाथी शावक की मौत हो गई। इस घटना की जानकारी बुधवार की सुबह गांव के ग्रामीणों को लगी तो उन्होंने वन विभाग की टीम को इस घटना से अवगत कराया। जिसके बाद वन विभाग की टीम हाथी शावक के शव को निकलवाते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
पहले भी दलदल में फंसकर हुई मौत
बताया जा रहा है कि पानीखेत गांव में स्थित डेम की इसी जगह पर 31 दिसंबर की रात भी हाथियों का एक दल पानी पीने यहां पहुंचा था और उस समय भी एक हाथी शावक की दलदल में फंसकर मौत हो चुकी है। हाथियों की लगातार हो रही मौत को देखते हुए वन विभाग में अधिकारी भी सकते में आ चुके हैं।
रात में 36 हाथी था मौजूद
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिस जगह पर आज सुबह हाथी शावक का शव मिला है वहां बीती रात 36 हाथियों का दल पानी पीने यहां पहुंचा था और पानी पीने के बाद यह दल छाल रेंज की ओर चला गया है। इसी दल में से एक हाथी शावक की यहां दलदल में फंसकर मौत हुई है।
कल करंट से हुई थी एक हाथी की मौत
धरमजयगढ़ वन मंडल में क्रोंधा गांव में फसल बचाने के लिये लगाये गए करंट प्रवाहित तार की चपेट में आने से कल ही एक हाथी की मौत हुई थी इसके बाद आज फिर से हाथी शावक की मौत हो जाने के बाद से इनके सुरक्षा को लेकर सवालिया निशान उठने लगे हैं।

related posts