Home छत्तीसगढ़ आशीर्वाद पैनल शुरू करने जा रहा संगठन विस्तार और सदस्यता अभियान, एक बार मांग रहा मौका, कांग्रेस-भाजपा को बहुत बार दिया जा चुका है मौका, अपने बच्चों और बेहतर रायगढ़ के लिए आगे आए जनता, खुद लड़े चुनाव

आशीर्वाद पैनल शुरू करने जा रहा संगठन विस्तार और सदस्यता अभियान, एक बार मांग रहा मौका, कांग्रेस-भाजपा को बहुत बार दिया जा चुका है मौका, अपने बच्चों और बेहतर रायगढ़ के लिए आगे आए जनता, खुद लड़े चुनाव

by KhabarDoot Desk

रायगढ़। नगर निगम का एक और चुनाव नजदीक आ गया है और शहरवासी फिर एक बार अपने विकास-दूतों का चयन करने जा रहे हैं। प्रश्न यह है कि क्या इस चुनाव से अब रायगढ़वासियों के मन में कोई सकारात्मक उम्मीद बची भी है या नहीं? आशीर्वाद पैनल स्वच्छ, सुंदर और व्यवस्थित रायगढ़ की उम्मीद लेकर सामने आ गया है, जिसका महापौर प्रत्याशी फाइनल हो चुका है और उम्मीद के अनुरूप वह पढ़ा-लिखा समझदार इंजीनियर है।

तीसरा मोर्चा आशीर्वाद पैनल रायगढ़ की जनता से अपील कर रहा है कि इस बार आप हमें अवसर दें क्योंकि कांग्रेस-भाजपा को कॉफी बार मौका दिया जा चुका है और हर बार कांग्रेस भाजपा को और भाजपा कांग्रेस को दोष देते हैं, जैसे 2014 में कांग्रेस ने भाजपा पर टॉयलेट घोटाला और डस्टबीन खरीदी सहित अनेक मामलों में भारी भ्रष्टाचार का आरोप लगाया, ठीक इसी तरह गत चुनाव से पहले भाजपाइयों ने कांग्रेस पर अमृत मिशन योजना, सड़क-नाली निर्माण, सफाई ठेका एवं राशन वितरण में अंधाधुंध भ्रष्टाचार व कमीशन-खोरी किये जाने का आरोप लगाते हुए टॉउन-हॉल में जंगी प्रदर्शन किया लेकिन भाजपा की सरकार बनने के बाद भी नगर-निगम के किसी भी भ्रष्टाचार के विरुद्ध ना तो कोई जांच बिठाई गई है और ना ही कोई कार्यवाही की गई। यही कारण है कि हर वर्ष करोड़ों रुपये खर्च होने के बावजूद हमारा रायगढ़ शहर नागरिक सुविधाओं की दृष्टि से एक बदहाल और बदतर शहर बना हुआ है।
हर गली में दूषित पर्यावरण जानलेवा बीमारियों को आमंत्रण दे रहा है, सड़कों पर जगह-जगह जाम लग रहे हैं, हर मोड़ पर कूड़े के ढेर लगे रहते है, मध्य शहर का अतिक्रमण यातायात के लिए नासूर बन गया है, सड़कों में गड्ढे दुर्घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, बेतरतीब नालियों के कारण गंदे पानी की निकासी विकराल समस्या बनती जा रही है, बारिश में जल भराव और डेंगू अब तो हर वर्ष का चलन बन गया है, पेयजल आपूर्ति अपर्याप्त पड़ रही है, गर्मी में कई मोहल्ले टेंकरों की लाइन में खड़े मिलते हैं। नगर-निगम नागरिक सुविधाओं की दृष्टि से फिसड्डी साबित हुआ है लेकिन संपत्ति कर, जलकर, भवन-टेक्स, पानी का मीटर और यूज़र-टेक्स के रूप में जनता पर आर्थिक बोझ डालने के मामले में निगम अग्रणी रहा है।

आशीर्वाद पैनल के महापौर प्रत्याशी सिरिल कुमार ने रायगढ़ की जनता को पैनल से जुड़ने और मिलजुलकर काम करने की अपील की है, साथ ही विश्वास दिलाते हुए कहा कि आइए मिलकर रायगढ़ को बेहतर बनाए, फूलों का शहर बनाए, जहाँ हमारे बच्चे और परिवार एक सुंदर वातावरण में रह सके। उन्होंने ये भी कहा कि बहुत जल्द हम अपना घोषणा पत्र जारी कर रहे हैं, जिससे शहरवासियों का भरोसा हमारे प्रति और बढ़ेगा। आशीर्वाद पैनल का सदस्यता अभियान जोरों से चल रहा है और भारी संख्या में नए लोग संगठन में जुड़ रहे हैं। अच्छे और समझदार लोगों को नई जिम्मेदारी भी दी जा रही है। देखते हैं आगे और कितना अपने आप को जनता के सामने रख पाता है ये आशीर्वाद पैनल।

related posts