Home आपकी बात दो बाईक की आमने-सामने जोरदार भिड़त, अस्पताल में एक ग्रामीण की मौत, ससुराल से घर लौटते समय हुआ….पढ़िये पूरी खबर

दो बाईक की आमने-सामने जोरदार भिड़त, अस्पताल में एक ग्रामीण की मौत, ससुराल से घर लौटते समय हुआ….पढ़िये पूरी खबर

by KhabarDoot Desk

रायगढ़। ससुराल से घर लौटते समय दो बाईक की आमने-सामने जोरदार भिड़त में घायल ग्रामीण की आज उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। सड़क हादसे में ग्रामीण की मौत के बाद पीएम पश्चात शव परिजनों के सुपुर्द करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक डभरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम कुष्मंडा निवासी जुगलाल धृतलहरे 43 साल 13 जनवरी की सुबह अपनी पत्नी के बड़े पिताजी को उपचार कराने रायगढ़ पहुंचा था और फिर उपचार कराने के बाद उसे उनके गांव छोड़कर शाम करीब 5 बजे वापस अपने घर लौट रहा था। इस दौरान जब वह छर्रा गांव के पास पहुंचा ही था कि सामने की तरफ से आ रहे एक अन्य बाईक से आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई।
इस घटना में गंभीर रूप से घायल जुगलाल धृतलहरे रायगढ़ जिला मुख्यालय में स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उपचार के दौरान आज सुबह जुगलाल की मौत हो गई। बहरहाल सडक हादसे में ग्रामीण की मौत के बाद पीएम पश्चात शव को परिजनों को सुपुर्द कर मर्ग पंचनामा कार्रवाई पश्चात आगे की कार्रवाई की जा रही है।

related posts