Home आपकी बात घायल हाथी का उपचार हुआ शुरू, राजधानी रायपुर से पहुंची डाक्टरों की टीम, चार दिनों तक चलेगा उपचार…..पढ़िये पूरी खबर

घायल हाथी का उपचार हुआ शुरू, राजधानी रायपुर से पहुंची डाक्टरों की टीम, चार दिनों तक चलेगा उपचार…..पढ़िये पूरी खबर

by Naresh Sharma

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के करतला वन मण्डल के गांव में घुसे घायल हाथी का उपचार करने अब रायपुर से एक मेडिकल की टीम कोरबा पहुंचकर हाथी का उपचार शुरू कर दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक कोरबा जिले के करतला वन मण्डल के गांव में घुसे घायल हाथी के उपचार के लिए राजधानी रायपुर के जंगली सफारी से डाक्टरों की एक टीम आज कोरबा पहुंची है। डाक्टरों के द्वारा घायल हाथी को ट्रैक्यूलाइज कर इलाज किया जा रहा है इस दौरान हाथी आंख में काला कपड़ा डाला गया है। बताया जा रहा है कि हाथी के पेट में घाव हो जाने के कारण वो चल नही पा रहा है जिसके कारण वह अपने दल से अलग होकर अकेले ही विचरण कर रहा था।
इसी वजह से तीन दिन पहले यह घायल हाथी गांव के अंदर घुस गया था। जिसके बाद पूरे गांव में हाथी को देखने सैकड़ो की भीड़ जुट गई थी। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि चार दिनों तक घायल हाथी की सतत निगरानी कर उसका उपचार किया जाएगा।

related posts