Home आपकी बात रायगढ़ में चोरों के हौसलें बुलंद, सबसे व्यस्तम चौक में चोरी की वारदात को दिया अंजाम, बड़े नोट के अलावा चिल्हर भी ले भागे….WATCH VIDEO

रायगढ़ में चोरों के हौसलें बुलंद, सबसे व्यस्तम चौक में चोरी की वारदात को दिया अंजाम, बड़े नोट के अलावा चिल्हर भी ले भागे….WATCH VIDEO

by Naresh Sharma

रायगढ़। रायगढ़ जिला मुख्यालय में चोरों के हौसले बुलंद हो चुके हैं। आलम यह है कि सबसे व्यस्तम चैक में भी चोरों ने बड़े आराम से एक किराना स्टोर दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोरी की यह घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले किरोड़ीमल चैक में स्थित अजय किराना स्टोर में बीती रात अज्ञात चोरों ने सब्बल से शटर उठाकर दुकान में घुसकर नगदी रकम लगभग 8 हजार समेत कुछ सामानों के अलावा चिल्हर भी समेट कर लेकर फरार हो गए। चोरी की वारदात का पूरा वीडियो दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वीडियो में देखा जा रहा है कि देर रात करीब 12 बजकर 57 मिनट में एक चोर दुकान में घुसता है और बड़े आराम से मोबाईल के टार्च जलाकर गल्ले में रखे नगदी रकम को अपनी जेब में भरना शुरू कर रहा है। साथ ही काफी समय तक दुकान में मौजूद रहकर अन्य सामानों को अपनी जेब में भरते दिखाई दे रहा है।

किरोड़ीमल नगर चैक में अमूमन 24 घंटे भारी वाहनों के अलावा राहगिरों का आना जाना लगा रहता है। इसके बावजूद चोरों ने बेखौफ होकर जिस तरह से चोरी की इस घटना को अंजाम दिया उससे अंदाजा लगाया जा सकता कि इन दिनों चोरों के हौसले कितने बुलंद हो चुके है।

बहरहाल देखना यह है कि चोरी की इस घटना के बाद इस घटना का सीसीटीवी फुटेज आने के बाद सिटी कोतवाली पुलिस कब तक चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित करती है।

related posts