Home आपकी बात ट्रेलर की ठोकर से 02 विद्युत पोल क्षतिग्रस्त, रातभर विद्युत आपूर्ति रही बाधित, चालक के खिलाफ थाने में हुआ एफआईआर, पढ़िये पूरी खबर

ट्रेलर की ठोकर से 02 विद्युत पोल क्षतिग्रस्त, रातभर विद्युत आपूर्ति रही बाधित, चालक के खिलाफ थाने में हुआ एफआईआर, पढ़िये पूरी खबर

by Naresh Sharma

रायगढ़। रायगढ़ जिले के छाल क्षेत्र में बीती रात ट्रेलर चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए दो विद्युत पोल को ठोकर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। जिससे विभाग को हजारों का नुकसान हुआ है। कनिष्ठ यंत्री की शिकायत के बाद पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है। मामला छाल थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार चंद्रशेखरपुर ऐड के विद्युत वितरण केन्द्र में कनिष्ठ यंत्री के पद पर कार्यरत राकेश कुमार नारंग ने छाल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि कल रात तकरीबन साढ़े 10 बजे खेदापाली रेशम केन्द्र के पास ट्रेलर क्रमांक सीजी 13 एएक्स 7701 के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए सार्वजनिक विद्युत वितरण में प्रयुक्त 11 हजार वोल्ट लाइन के 2 खंबा को तोड़ भाग गया। पोल टूटने की वजह से कल पूरे क्षेत्र में रात भर लाईट बंद रही। साथ ही साथ पोल टूटने की घटना से विभाग को लगभग 50 हजार से भी अधिक का नुकसान हुआ है।
बहरहाल कनिष्ठ यंत्री की शिकायत के बाद छाल पुलिस ने आरोपी ट्रेलर चालक के खिलाफ धारा 3 लोक संपत्ति का नुकसानी का निवारण अधिनियम की 1984 के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

related posts