Home आपकी बात इतवारी बाजार से फिर एक बाईक की चोरी, वन कर्मी ने थाने में लिखाई रिपोर्ट….पढ़िये पूरी खबर

इतवारी बाजार से फिर एक बाईक की चोरी, वन कर्मी ने थाने में लिखाई रिपोर्ट….पढ़िये पूरी खबर

by Naresh Sharma

रायगढ़। जिला मुख्यालय में स्थित इतवारी बाजार क्षेत्र से एक बार फिर से बाईक चोरी चले जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित वनकर्मी की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार दरोगापारा निवासी जगजीवन दास महंत ने सिटी कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह वन मंण्डल कार्यालय रायगढ में सहायक ग्रेड 3 में पदस्थ है। 17 नवंबर की शाम करीब 5 बजे वह सब्जी लेने इतवारी बाजार गया हुआ था। इस दौरान उसने अपनी मोटर सायकल को गोपी टाकीज के सामने वाली गली में लाॅक करके खड़ी किया था, जब वह सब्जी खरीदकर एक घंटे पश्चात लौटा तो देखा कि उसकी मोटर सायकल अपनी जगह से गायब मिली।
पीड़ित ने बताया कि आसपास काफी खोजबीन करने के बावजूद उसकी मोटर सायकल का कहीं पता नही चलने के पश्चात कल सिटी कोतवाली थाना पहुंचकर उक्त मामले की रिर्पोट लिखाई है। बहरहाल पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 303 (2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।

related posts