Home आपकी बात पति-पत्नी को ट्रेलर ने मारी जोरदार टक्कर, पति की मौके पर मौत, घटना के बाद सड़क किनारे पलटी कोयला लोड ट्रेलर

पति-पत्नी को ट्रेलर ने मारी जोरदार टक्कर, पति की मौके पर मौत, घटना के बाद सड़क किनारे पलटी कोयला लोड ट्रेलर

by Naresh Sharma

रायगढ़। रायगढ़ जिले में सोमवार की सुबह ट्रेलर चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाईक सवार पति-पत्नी को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में जहां पति की मौत हो गई वहीं उसकी पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका उपचार जारी है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार तमनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कचकोबा गांव के रहने वाला एतवार सारथी 60 साल अपनी पत्नी पूर्णिमा सारथी के साथ बीते कुछ समय से पूंजीपथरा थाना क्षेत्र में स्थित बीएस स्पंज में काम करते आ रहा था। एतवार सिंह आज सुबह तकरीबन 8 बजे अपनी पत्नी के साथ प्लेटिना मोटर सायकल में सवार होकर बीएस स्पंज में काम में जा रहा था। बाईक सवार पति पत्नी जब बंजारी मंदिर के पास पहुंचे ही थे कि पीछे की तरफ से आ रहे ट्रेलर क्रमांक सीजी 13 एबी 0671 के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाईक सवारों को पीछे से जोरदार ठोकर मार दिया और फिर वाहन सड़क किनारे पलट गई।
बाईक सवार की मौके पर मौत
तेज रफ्तार टेलर की ठोकर के बाद घटना स्थल पर ही एतवार सारथी की मौत हो गई वहीं उसकी पत्नी को पूंजीपथरा पुलिस ने उपचार हेतु रायगढ़ मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका उपचार जारी है।
सड़क किनारे पलट गई ट्रेलर
बताया जा रहा है कि बाईक सवारों को ठोकर मारने के बाद दुर्घटनाकारी कोयला लोड ट्रेलर क्रमांक सीजी 13 एबी 0671 सड़क किनारे पलट गया। जिसके बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया है। पूंजीपथरा पुलिस आरोपी चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।

related posts