Home आपकी बात पार्क में घुम रहा था बिजली विभाग का टेक्नीसियन और इधर हो गई बाईक की चोरी, पीड़ित ने थाने में लिखाई एफआईआर

पार्क में घुम रहा था बिजली विभाग का टेक्नीसियन और इधर हो गई बाईक की चोरी, पीड़ित ने थाने में लिखाई एफआईआर

by Naresh Sharma

रायगढ़। शहर के कमला नेहरू पार्क के सामने रायगढ़ मेडिकल कालेज में बिजली विभाग में टेक्नीसियन का काम करने वाले युवक की मोटर सायकल चोरी हो जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार चक्रधर नगर थाने में बड़े जामपाली निवासी तिज्या कुमार यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह रायगढ़ मेडिकल कालेज बिजली विभाग में टेक्नीसियन का काम करता है। 15 अक्टूबर की शाम 7 बजे वह अपने मोटर सायकल क्रमांक सीजी 13 यूसी को कमला नेहरू गार्डन के सामने खड़ी कर पार्क में घुमने चला गया था। पीड़ित युवक ने बताया कि रात करीब 8 बजे जब वह वापस आया तो देखा कि जिस जगह पर उसने अपनी मोटर सायकल खडी किया था वह उस जगह से गायब मिला।
काफी खोजबीन करने के बावजूद युवक की बाईक नही मिलने के पश्चात पीड़ित युवक ने चक्रधर नगर थाने में अज्ञात चोर के खिलाफ रिपोर्ट लिखाया है। जिस पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 303 (2) के तहत अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।

related posts