Home आपकी बात जहरीले सांप ने काटा तो पहले पहुंचे बैगा के पास, एक सप्ताह उपचार के बाद चली गई जान…पढ़िये पूरी खबर

जहरीले सांप ने काटा तो पहले पहुंचे बैगा के पास, एक सप्ताह उपचार के बाद चली गई जान…पढ़िये पूरी खबर

by Naresh Sharma

रायगढ़। परिजनों के साथ जमीन में सो रही युवती को जहरीले सांप के काटने के बाद रायगढ़ मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां एक सप्ताह तक लगातार उपचार के दौरान कल शाम उसकी मौत हो गई।


इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार डभरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम भोजपुर निवासी नेहा सिदार पिता विद्याधर सिदार 18 साल पिछले बुधवार की सुबह खाना खाने के बाद अपने परिजनों के साथ जमीन में सो रही थी। इस बीच देर रात करीब 3 बजे सांप के काटने के बाद उसकी नींद खुली तब उसने मोबाईल का टार्च जलाकर देखा तो बिस्तर में एक सांप दिखा। जिसके बाद उसने इस घटना की जानकारी अपने पिता को दी।


सर्पदंश से पीड़िता को उसके परिजनों ने आनन-फानन में कैथा बरतिया बाबा के पास झाड़फूंक कराकर वापस घर लौटे। इस बीच अचानक तबियत खराब होनें पर पीड़िता को डभरा अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया जहां मौके पर मौजूद चिकित्सकों ने उसे गुरूवार की सुबह 8 बजे रायगढ़ रिफर कर दिया गया था। जहां एक सप्ताह लगातार उपचार के दौरान कल शाम सर्पदंश पीडिता की मौत हो गई।

related posts