रायगढ़। रायगढ़ जिले में बैंक से निकलकर होटल में नाश्ता करना मां-बेटे को उस वक्त महंगा पड़ गया जब एक अज्ञात शख्स से उन्हें बातों में उलझाकर नगदी रकम से भरे थैले को लेकर फरार हो गया। घटना की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार खरसिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम सपिया निवासी बलभद्र प्रसाद राठौर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह खेती किसानी का काम करता है। 24 सितंबर की सुबह पौने 11 बजे वह युनियन बैंक आफ इण्डिया शाखा खरसिया से 40 हजार रूपये निकालकर अपने घर मोटर सायकल से जा रहा था। इसी बीच वह पुराना मंगल बाजार चैक खरसिया के पास एक होटल में नास्ता करने अपनी मां सावित्री बाई के साथ रूका और होटल में दोनों नास्ता किये। नास्ता करने के बाद जब दोनों मोटर सायकल के पास पहुंचे तो मोटर सायकल का प्लग टूटा हुआ था।
पीड़ित युवक ने बताया कि जब वह टूटे हुए प्लग को बना रहा था इसी बीच एक अज्ञात शख्स वहां पहुंचा और उसने उसकी मां को कहा कि आपकी साड़ी में कुछ लगा हुआ है। जिसके बाद उसकी मां नगदी रकम से भरे थैले को बाईक के हैंडल में रखकर साड़ी को साफ कर रही थी। इस दौरान अज्ञात शख्स थैले में भरे नगदी रकम को लेकर फरार हो गया। पीड़ित ने बताया कि थैले में नगदी रकम 40 हजार के अलावा 02 नग बैंक का पास बुक, 01 नग आधार कार्ड भी था आशंका जताई जा रही है कि अज्ञात आरोपी के द्वारा रेकी करके यह घटना को अंजाम दिया गया होगा।
बहरहाल पीड़ित की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ 303 (2) के तहत अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।