Home आपकी बात अंडर 19 क्रिकेट का अभ्यास कैंप आरंभ, सचिव रामचन्द्र पहुंचे निरीक्षण पर

अंडर 19 क्रिकेट का अभ्यास कैंप आरंभ, सचिव रामचन्द्र पहुंचे निरीक्षण पर

by Naresh Sharma

रायगढ़। बीसीसीआई के कैलेन्डर अनुसार छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ का क्रिकेट शेड्यूल के आधार पर जिला क्रिकेट संघ रायगढ़ के द्वारा अंडर 19 क्रिकेट का अभ्यास कैंप आरंभ कर दिया गया है। कोच पंकज बोहिदार एवं अभिषेक गुप्ता ने बताया कि रायगढ़ स्टेडियम में चल रहे कैंप का निरीक्षण करने जिला क्रिकेट संघ सचिव रामचन्द्र शर्मा स्टेडियम पहुंचे थे जहां दोनो ही कोच से क्रिकेट की गतिविधियों को अभ्यास कैंप को बेहतर तरीके से चलाने के लिए विस्तार से चर्चा हुई। साथ ही सचिव रामचन्द्र शर्मा द्वारा खिलाडिय़ों को टीप्स दिए गए। ताकि उनका प्रदर्शन और बेहतर हो सके। जिला क्रिकेट संघ सचिव रामचन्द्र शर्मा ने बताया कि अध्यक्ष संतोष पाण्डेय के साथ मिलकर खिलाडिय़ों के लिए बेहतर करने का प्रयास कर रहे हैं। कोच पंकज बोहिदार एवं अभिषेक गुप्ता राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी रहे हैं। अत: उनके द्वारा बेहतर कोचिंग दी जा रही है। इस दौरान अभ्यास मैच भी कराए जाएंगे। अक्टूबर माह में अंडर 19 की प्रतियोगिता होना संभावित है। जिसके लिए यह 15 दिवसीय कैंप लगाया गया है।

related posts