Home आपकी बात सुंदर नही दिखती हो, सर में बाल कम है, खाना भी अच्छा नही बनाती हो, पल्सर 150 सीसी और 25 लाख की मांग करके विवाहिता को किया प्रताड़ित, महिला ने लिखाई रिपोर्ट

सुंदर नही दिखती हो, सर में बाल कम है, खाना भी अच्छा नही बनाती हो, पल्सर 150 सीसी और 25 लाख की मांग करके विवाहिता को किया प्रताड़ित, महिला ने लिखाई रिपोर्ट

by Naresh Sharma

रायगढ़। रायगढ़ जिले में एक विवाहिता महिला को शादी के दूसरे ही दिन से सुंदर नही दिखती हो, सिर में बाल कम है, खाना भी अच्छा नही बनाती हो, पल्सर 150 सीसी और 25 लाख की मांग करते हुए प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है। पीड़िता की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने पति, सास, ससुर और देवर के खिलाफ अपराध दर्ज करते हुए मामले को जांच में ले लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता ने कोतरा रोड थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह मूलतः जशपुर जिले की रहने वाली है। 11 जून 2023 को धनागर निवासी राजीव कुमार यादव पिता त्रिभुवन लाल यादव के साथ पूरे रीति रिवाज के साथ हुआ था। पीड़िता ने बताया कि विवाह के समय मेरे मायके वाले अपने हैसियत के अनुसार सभी सामान फ्रीज, कुलर, टी.व्ही., वासिंग मशीन, सौफा, दीवान, सोने का हार, टाप्स, अंगूठी, माऊन टीका, चांदी का पायल, कमरधनी, 125 सी.सी. का पल्सर मोटर सायकल एवं घरेलू सामान दिये थे। शादी के दुसरे दिन मैं अपने ससुराल ग्राम कोतरा आ गई थी। जिसके बाद ससुराल वाले अलग-अलग बातों को लेकर मानसिक एवं शारीरिक प्रताड़ना देना शुरू कर दिया। जिसके बाद पीड़िता अपने मायके पहुंचकर परिवारिक सलाह मवशरा पश्चात उक्त मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पसंद नही आया पल्सर 125 सीसी
शादी के दुसरे दिन से ही ससुराल वाले पति राजीव, सास विद्यामती यादव, ससुर त्रिभुवन लाल व देवर संजीव ताना मारते हुए कहा कि तुम शादी में पर्याप्त सामान लेकर नही लाई हो 150 सी.सी. का पल्सर मोटर सायकल की जगह में तुम 125 सी.सी. का पल्सर मोटर सायकल लेकर आई हो।
अलग-अलग बात को लेकर करते थे प्रताड़ित
पीड़िता ने बताया कि मेरी सास और देवर बोलते थे कि तुम टेस्टी सब्जी नही बनाती हो, मेरा पति कहता था कि सिर में कम बाल है तुम सुंदर नही दिखती हो फिर मैं तुमसे शादी किया हूं। मेरे ससुराल वाले मेरे मोबाईल फोन को 17 अक्टूबर 2023 को अपने पास रख लिये थे जिससे मैं अपने मायके में बात नही कर पाती थी।
मां को गाली गलौज कर भगाया
पीड़िता महिला ने अपने शिकायत में कहा है कि मेरा मोबाईल फोन करीबन एक माह तक बंद होने से मेरी मां परेशान होकर मुझे देखने ससुराल आई तो मेरी मां को गाली गलौज करके अपमानित किये और अपमानित करने के बाद घर से निकाल दिये मेरी मां के जाने के बाद भी मेरे ससुराल वाले मुझे प्रताडित करते हुए बोले कि अपनी मां से मेरी शिकायत करते हो तुम्हारे पिता सगाई में अच्छा नास्ता नही दिया हम लोग का सगाई में बेईज्जती करा दिये हो।
दहेज में 25 लाख की करने लगे मांग
पीडिता ने बताया कि उनके ससुराल वाले उसे मायके से 25 लाख रूपये लेकर आना मेरे ससुर और पति कहने लगे कि तुम्हारे घर वाले शादी कर दिये है। तुम इस घर की हो हम लोग तुमको मारे या काट कर फेक दे तुम्हारे माता-पिता हमारा क्या बिगाड़ लेंगे उनको हमारे घर के मेटर में कोई दखल नही देना है।
देवर करता था लडाने का काम
पीड़िता ने अपने शिकायत में यह भी कहती है कि उसका देवर संजीव उसके पति को भड़काते रहता था छोटी छोटी बातो को भी सास, ससुर व पति को बढा चढ़ा कर बताता था। जब देवर की हरकतों के बारे में मालूम पड़ा कि यही मेरे पति को मेरे बारे में भड़काता रहता है तो मैं देवर को बोली तुम बहुत बदमाश हो यहां की बात वहां करते रहते हो और भड़काते रहते हो।
भाई के साथ मायके पहुंची
पीडिता ने बताया कि ससुराल वालों द्वारा उसे शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था जिससे बार-बार आत्महत्या करने का विचार आने लगा था। इसी बीच 23 दिसंबर 2023 को अचानक मेरा भाई मुझे देखने ससुराल आया तो मैं उसके साथ मायके आ गई और फिर अपने साथ हुई सारी घटना को अपनी मां, बहन को बताया कि किस तरह उसे ससुराल में मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना झेलना पड रहा था।
शिकायत के बाद हुआ अपराध दर्ज
परिवारिक सलाह मशवरा के बाद पीड़िता ने कोतरा रोड थाने में अपने पति, सास, ससुर, देवर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोतरा रोड पुलिस ने इस मामले में पीड़िता की रिपोर्ट के बाद धारा 498, (ए) 506, 34 के तहत अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।

related posts