Home आपकी बात गांजा तस्करीः लाखों का गांजा लेकर जा रहे युवक को जीआरपी पुलिस ने पकड़ा, पुणे ले जाने की थी तैयारी…पढ़िये पूरी खबर

गांजा तस्करीः लाखों का गांजा लेकर जा रहे युवक को जीआरपी पुलिस ने पकड़ा, पुणे ले जाने की थी तैयारी…पढ़िये पूरी खबर

by Naresh Sharma

रायगढ़। पड़ोसी राज्य ओडिसा से गांजा तस्करी का सिलसिला लगातार जारी है, सड़क मार्गो में पुलिस के द्वारा लगातार कार्रवाई के बाद अब गांजा तस्कर रेल मार्ग से एक युवक के द्वारा गांजा तस्करी की योजना बनाई थी लेकिन ऐन मौके पर रायगढ़ जीआरपी पुलिस ने तस्कर को पकड़ लिया। आरोपी के पास से पुलिस ने लाखों रूपयो का 20 किलो गांजा बरामद किया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ट्रेनों में अवैध रूप से नशीला पदार्थ की परिवहन की रोकथाम हेतु रेलवे परिक्षेत्र में ट्रेनों की सघन चेकिंग कर जीआरपी रायगढ़ पिछले कई दिनों से लगातार चेकिंग अभियान चलाई जा रही थी, इसी क्रम में कल मुखबीर की सूचना पर प्लेटफार्म चेकिंग के दौरान रेलवे स्टेशन रायगढ़ प्लेटफार्म नंबर 02-03 में मुखबीर के बताये हुलिया का एक व्यक्ति फुड प्लाजा के बाजू में दो एयर बैग लिये बैठा मिला, जो पुलिस को देखकर चकमा देकर खिसकने का प्रयास करने लगा, जिसे मौके पर मौजुद स्टाफ के द्वारा घेराबंदी कर पकड़कर नाम-पता पूछने पर अपना नाम पवन जन्जालकर निवासी पुणे महाराष्ट्र रहने वाला बताया।
पुणे लेकर जा रहा था गांजा
युवक अपने पास रखे दो एयर बैग में कुल 20 पैकेट में 20 किलोग्राम गांजा, उड़िसा से ट्रेन से लेकर लोकल ट्रेन से रायगढ़ रेलवे स्टेशन आना बताया तथा रायगढ़ स्टेशन से ट्रेन बदलकर पुणे जाना बताया, आरोपी पवन जन्जालकर के कब्जे से दो एयरबैग में 20 किलो मादक पदार्थ गांजा कीमती 2 लाख रूपये तथा एक नग टेक्नो मोबाईल कीमती 10 हजार रूपये को जब्त किया गया है।

related posts