Home आपकी बात मामा घर जाने निकले बाईक सवार युवक को अज्ञात वाहन ने कुचला, मौके पर हुई मौत, परिजनों ने थाने में लिखाई रिपोर्ट

मामा घर जाने निकले बाईक सवार युवक को अज्ञात वाहन ने कुचला, मौके पर हुई मौत, परिजनों ने थाने में लिखाई रिपोर्ट

by Naresh Sharma

रायगढ़। रायगढ़ जिले में अज्ञात वाहन की ठोकर से मामा घर जा रहे बाईक सवार युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। परिजनों की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है। उक्त मामला पुसौर थाना क्षेत्र का है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पुसौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम सुर्री के कोटवार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 03 अगस्त की रात करीब 9 बजे उसका भतीजा दर्शनदास महंत अपने मोटर सायकल क्रमांक सीजी 13 एच 4274 में अपने मामा गांव चुरेला अचानकपाली सारंगढ़ जाने निकला था। इस बीच करीब 12 बजे मोबाईल से सूचना मिली कि अज्ञात वाहन के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते तिलगी गांव के पास मेन रोड में बाईक सवार दर्शनदास महंत को जोरदार ठोकर मार दी। जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई है और उसके शव को पुसौर अस्पताल लेकर जा रहे हैं। इस घटना की सूचना के बाद मृतक के रिश्तेदार अस्पताल पहुंचकर देखा कि दर्शनदास महंत के माथा, चेहरे के अलावा शरीर के अन्य हिस्सों में चोट के निशान थे और शरीर के कई हिस्सों से खून बह रहा था।
बहरहाल मृतक के परिजनों की रिपोर्ट के बाद पुसौर पुलिस ने कल अज्ञात आरोपी वाहन चालक के खिलाफ धारा 106 (1) के तहत अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।

related posts