Home छत्तीसगढ़ अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को दिया अंजाम, नगदी रकम, जेवरात के अलावा कांसा के बर्तन भी ले भागे चोर, पीड़ित ने लिखाई रिपोर्ट

अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को दिया अंजाम, नगदी रकम, जेवरात के अलावा कांसा के बर्तन भी ले भागे चोर, पीड़ित ने लिखाई रिपोर्ट

by Naresh Sharma

रायगढ़। रायगढ़ जिले के खरसिया विधानसभा क्षेत्र में अज्ञात चोरों के द्वारा देर रात घर घुसकर सोने के जेवर, कांसा का बर्तन और नगदी रकम के अलावा जरूरी कागजात चोरी करने का मामला सामने आया है। पीड़ित की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार खरसिया चैकी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम मौहापाली निवासी छोटेलाल पटैल ने चैकी में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह मौहापाली वार्ड नं. 14 का रहने वाला हूं और उसकी मां जीवन बाई पटैल गांव में ही एक अन्य मकान में अकेली रहती है। इसी बीच 26 जुलाई की देर रात अज्ञात चोर मकान में घुसकर घर से सोने का पदक माला कीमती लगभग 25 हजार रूपये, तीन कांसा का लोटा, तीन कांसा की थाली, तीन कांसा का माली कुल कीमत 7 हजार रूपये तथा पेटी में रखें नगदी रकम 50 हजार रूपये नगद मिलाकर अज्ञात चोरों ने उनके घर से लगभग 82 हजार की चोरी की घटना को अंजाम दिया है।
जरूरी कागजात भी ले भागे चोर
छोटेलाल ने बताया कि अज्ञात चोरों ने उनके घर से एक पेटी भी चुरा कर फरार हो गए हैं जिसमें जीवन बाई पटैल का पासबुक, आधार कार्ड, भूमि का कागजात एवं ऋण पुस्तिका के अलावा अन्य जरूरी कागजात रखा हुआ था।
अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज
घर के चोरी होनें की जानकारी सुबह 6 बजे होनें के बाद पीड़ित छोटेलाल अपनी को घटना से अवगत कराते हुए खरसिया चैकी पहुंचकर मामले की रिपोर्ट लिखाई है। जिसके बाद खरसिया चैकी पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।

related posts