रायगढ़। रायगढ़ जिले में बाईक चोरी की घटना थमने का नाम नही ले रही है। आए दिन शहर के अलग-अलग थानों में बाईक चोरी के मामले सामने आ रहे हैं। इसी क्रम में बाजार में साग सब्जी खरीदने गए एक युवक की बाईक चोरी होनें का मामला सामने आया है। पीड़ित की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जूटमिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले डुमरपाली गांव निवासी मुकेश कुमार गुप्ता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 16 जुलाई की दोपहर करीब साढ़े 12 बजे वह कोड़ातराई मंगल बाजार अपनी मोटर सायकल क्रमांक सीजी 13 यूजी 4466 से बाजार करने गया था। इस दौरान मुकेश ने अपनी मोटर सायकल को बाजार के अंदर श्रीराम होटल के बगल में लाॅक करके साग सब्जी खरीदने में व्यस्त हो गया। इसी बीच आधे घंटे बाद करीब 1 बजे जब वह जहां अपनी मोटर सायकल खड़ी किया था वहा पहुंचा तो देखा कि उसकी बाईक वहां से गायब थी।
अज्ञात बाईक चोर के द्वारा उसकी मोटर सायकल की चोरी कर ली गई थी। आसपास काफी पूछताछ करने के बावजूद उसका दुपहिया वाहन का कहीं कुछ पता नही चला।
बहरहाल पीड़ित युवक मुकेश कुमार गुप्ता की रिपोर्ट के बाद जूटमिल पुलिस ने अज्ञात बाईक चोर के खिलाफ धारा 303 (2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।