रायगढ़। रायगढ़ जिले में सहायक शिक्षक के सूने मकान में अज्ञात चोरों के द्वारा सोनें चांदी के जेवरात के अलावा नगदी रकम चोरी करने का मामला सामने आया है। पीड़ित सहायक शिक्षक की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले के पुसौर ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम औरदा डीपापारा निवासी सुकान्त कुमार नाथ जो कि प्रा. शाला बेलपाली में सहायक शिक्षक के पद पर पदस्थ है उन्होंने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 07 जुलाई को वे सभी रायगढ़ स्थित अपने पुराने घर आये हुए थे। 09 जुलाई की सुबह 8 बजे जब सभी ग्राम औरदा अपने घर लौटे तो देखा कि घर के सभी दरवाजों का टूटा हुआ था और घर का सारा सामान बिखर पड़ा था। घरवालों के जब पूरे घर का चेक किया गया तब पता चला कि नगदी रकम, सोने चांदी के जेवरात को मिलाकर अज्ञात चोरों के द्वारा कुल 45 हजार की चोरी की घटना को अंजाम दिया जा चुका था।
अज्ञात चोरों के द्वारा सहायक शिक्षक के घर से एक नग सोने के अंगुठी, एक सेट कान का झुमका, एक गले का चैन, एक सेट चांदी का पायल तथा एक हेलमेंट, एक होम थियेटर था तथा नगद लगभग 15 हजार मिलाकर कुल 45 हजार की चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए।
बहरहाल सहायक शिक्षक सुकान्त कुमार नाथ की रिपोर्ट के बाद पुसौर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 305 (ए) 331 (4) के तहत अपराध दर्ज कर पूरे मामले को जांच में ले लिया है।