Home छत्तीसगढ़ छाल क्षेत्र में खुढ़खुड़िया जुआ खेलाते सक्ती जिले का आरोपी गिरफ्तार, गैर ज़मानती धारा के तहत एफआईआर दर्ज

छाल क्षेत्र में खुढ़खुड़िया जुआ खेलाते सक्ती जिले का आरोपी गिरफ्तार, गैर ज़मानती धारा के तहत एफआईआर दर्ज

by Naresh Sharma

रामकृष्ण पाठक की रिपोर्ट


कुड़ेकेला:-
छाल पुलिस ने सार्वजानिक रूप से खुढ़खुड़िया नामक जुआ खेलाने के मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक सक्ती जिला का रहने वाला है। जिसे छाल थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम बनहर में सार्वजानिक स्थान पर जुआ खेलाते पकड़ा गया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ़ गैर जमानती धारा के तहत एफआईआर दर्ज किया है।
इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक प्रधान आरक्षक के नेतृत्व में पुलिस टीम जुर्म जरायम पतासाजी व माइनर एक्ट कार्यवाही हेतु ग्राम नवापारा बोजिया बनहर कीदा खर्रा की ओर रवाना हुई। इस दौरान भ्रमण जरिये मुखबीर से सूचना मिली कि बनहर मंच सार्वजनिक स्थान में कुछ जुआडियान खुडखुडिया गोटी पट्टी से रूपये पैसे का दांव लगाकर हार जीत का जुआ खेला रहे हैं। सूचना मिलने पर मुखबीर के बताए स्थान ग्राम बनहर मंच के पास पहुंच कर रेड कार्यवाही किया गया। मौका पर जुआ खेलने वाले पुलिस पार्टी को देखकर भागने लगे एक जुआडी को घेराबंदी कर पकड़ा गया।
जिनका नाम पता पुछने पर दुर्गेश कुमार साहु पिता गनपत साहु उम्र 31 वर्ष साकिन देवरघटा थाना डभरा जिला सक्ति का होना बताया। आरोपी दुर्गेश कुमार साहु के कब्जे से 06 नग खुडखुडिया गोटी सहित अन्य सामान तथा फड़ से 900 रूपये पास से 600 रूपये जुमला रकम 1500/ रूपये मिला। आरोपी का कृत्य अपराध धारा सदर का पाये जाने से मौके पर विधिवत गिरफ्तार किया गया। अपराध अजमानतीय होने से गिरफ्तारी की सूचना आरोपी के परिजनों को दिया गया। जिसके बाद हमराह स्टाफ मय जप्ती माल आरोपी को हिरासत में लेकर थाना वापस आकर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

related posts